Greater Noida: गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन में भव्य अभिनंदन समारोह, प्रशासनिक जज अजीत कुमार ने दिए आश्वासन

- sakshi choudhary
- 13 Sep, 2025
Greater Noida: जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के सभागार में शुक्रवार को Grand Felicitation Ceremony का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के माननीय न्यायमूर्ति एवं जिले के प्रशासनिक जज अजीत कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं जिला जज मलखान सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंच पर मौजूद रहे। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने अधिवक्ताओं की समस्याओं जैसे Lawyers’ Chamber, क्रेच और कोर्ट विस्तार के मुद्दों पर चर्चा की।
अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने बताया कि हाल ही में नियुक्त हुए प्रशासनिक जज ने जिला न्यायालय का दौरा किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान 15 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें प्रमुख मांग चैंबर हेतु भूमि आवंटन की रही। इसके साथ ही Commercial Court, CBI Court, Corruption Court और LARA Court को जिला न्यायालय परिसर में स्थापित करने का अनुरोध किया गया। वहीं उपभोक्ता फोरम के लिए रास्ता खोलने और महिला अधिवक्ताओं के लिए Creche Facility की मांग भी रखी गई।
अपने संबोधन में माननीय न्यायमूर्ति अजीत कुमार ने अधिवक्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि Bar and Bench का सम्मान अधिवक्ता की वेशभूषा से जुड़ा है और इसका हमेशा ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि चैंबरों के लिए भूमि आवंटन को हाईकोर्ट स्तर से सहयोग मिलेगा। साथ ही उन्होंने उपभोक्ता फोरम के लिए तत्काल रास्ता खोलने के आदेश दिए और महिला अधिवक्ताओं के लिए Ladies Bar Room व क्रेच की सुविधा जल्द शुरू करने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा Integrated Court Compound Scheme के तहत विभिन्न विशेष अदालतों के प्रस्ताव शासन को भेजने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र नागर, राजीव तौंगड़, प्रमोद वर्मा, रामशरण नागर, प्रेमराज पथिक समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ व युवा अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बार के सचिव अजीत नागर ने किया। अधिवक्ताओं ने इसे बार और न्यायपालिका के बीच आपसी सहयोग को मजबूत करने वाला कदम बताया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *