UP: बिल्ड यूपी फंड से स्टार्टअप और महिला उद्यमियों को मिलेगा आर्थिक सहारा

top-news

UP: अब छोटे व्यापार और स्टार्टअप की शुरुआत करने वाले युवाओं और महिलाओं को पैसों की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा। उद्यमशीलता विकास परिषद (EDC) ने बिल्ड यूपी फंड नामक एक नई पहल शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य है महिलाओं और नवोदित उद्यमियों को उनके स्टार्टअप के शुरुआती चरण में फंडिंग उपलब्ध कराना। खासकर महिलाएं जो अपना व्यवसाय शुरू तो करती हैं, लेकिन वित्तीय कठिनाइयों के चलते आगे नहीं बढ़ पातीं, उनके लिए यह फंड उम्मीद की किरण साबित हो सकता है।

UP: 5 लाख रुपये तक की दी जा रही है मदद 

EDC के प्रमुख चंदन त्रिपाठी ने जानकारी दी कि अब तक 20 से अधिक निवेशक इस फंड से जुड़ चुके हैं। इस फंड का लक्ष्य है उन बिजनेस आइडियाज को सहयोग देना जिनमें समाज और बाजार में बदलाव लाने की क्षमता हो। पहले चरण में तीन करोड़ रुपये की सहायता दी जा रही है। चुने गए स्टार्टअप्स को पांच लाख रुपये तक की मदद दी जा रही है। स्क्रीनिंग के बाद चयनित आइडिया निवेशकों के सामने प्रस्तुत किए जाते हैं, और योग्य स्टार्टअप्स को फंडिंग प्रदान की जाती है। अब तक 10 से अधिक नए व्यवसायों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।

अगले तीन वर्ष में 100 करोड़ रुपये देने का लक्ष्य

EDC का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 100 करोड़ रुपये तक की फंडिंग के ज़रिए भारत के उभरते उद्यमियों को मंच देना है। UP के नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में इनक्यूबेट हुए कई स्टार्टअप्स को इस योजना से मंच मिल चुका है। लिटिल लैंप की संस्थापक काम्या बर्नेवाल को पर्यावरण के अनुकूल और कलात्मक उत्पादों के लिए फंडिंग दी गई है। इस तरह की योजनाएं देश में आत्मनिर्भरता और नवाचार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *