Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर में National Lok Adalat का शुभारंभ, न्यायमूर्ति अजीत कुमार ने किया दीप प्रज्वलन

top-news

Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय में आज National Lok Adalat का शुभारंभ माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति एवं प्रशासनिक न्यायमूर्ति अजीत कुमार तथा जिला जज मलखान सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर Bar Association के पदाधिकारी, न्यायिक अधिकारी और बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। उद्घाटन के दौरान न्यायमूर्ति ने कहा कि लोक अदालत न्याय व्यवस्था का अहम हिस्सा है, जहां fast disposal और amicable settlement के जरिए विवादों का समाधान किया जाता है।


उद्घाटन के बाद माननीय न्यायमूर्ति और जिला जज ने न्यायालय परिसर में लगाए गए welfare schemes stalls का निरीक्षण किया। यहाँ Skill Development Center द्वारा युवाओं को employment-oriented training की जानकारी दी गई। साथ ही Free Health Camp में नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई और बैंकों ने Jan Dhan Yojana, Mudra YojanaSocial Security Schemes की जानकारी दी। माननीय न्यायमूर्ति ने लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की प्रेरणा दी।


इसके अतिरिक्त, Traffic Police द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का भी शुभारंभ किया गया। इसमें लोगों को road safety और traffic rules पालन का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के क्रम में ही न्यायमूर्ति अजीत कुमार और जिला जज ने जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कैदियों के लिए उपलब्ध education, skill training, health facilities और पुनर्वास कार्यक्रमों का अवलोकन किया। न्यायमूर्ति ने निर्देश दिए कि कारागार को केवल दंडात्मक संस्था न मानकर इसे सुधार और पुनर्वास केंद्र के रूप में विकसित किया जाए।


कार्यक्रम के दौरान माननीय न्यायमूर्ति ने Upper Primary School Luksar का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से आत्मीय संवाद कर उनकी पढ़ाई, extra-curricular activities और आकांक्षाओं की जानकारी ली। विद्यालय की mid-day meal, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब और स्वच्छता व्यवस्था का भी अवलोकन किया। न्यायमूर्ति ने कहा कि विद्यालय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं और quality education तथा digital learning को बढ़ावा देना हम सबकी जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *