Greater Noida: जय हो संस्था ने श्राद्ध पर्व पर शुरू की Road Safety Drive और Plantation अभियान

top-news

Greater Noida: समाज में जागरूकता और सकारात्मक संदेश फैलाने के उद्देश्य से जय हो संस्था ने रविवार को दादरी के ग्राम बील अकबरपुर से “Road Safety Drive” और Plantation Drive का शुभारंभ किया। इस अभियान की खास बात यह रही कि इसे संस्था के संस्थापक संयोजक कपिल शर्मा एडवोकेट व उनके परिवार ने अपने पित्रों के श्राद्ध अवसर पर आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण से की गई, जिसमें परिवार के सदस्यों और संस्था के कार्यकर्ताओं ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और अपने पित्रों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


संस्था के संयोजक संदीप भाटी ने बताया कि यह पहल एक अनोखी मुहिम है जिसमें पित्रों के श्राद्ध को Road Safety और Environmental Protection से जोड़ते हुए समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया गया। पौधारोपण के बाद संस्था और परिवार के सदस्यों ने GT Road पर Road Safety Drive की शुरुआत की। इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को रोका गया और उन्हें Helmet Gift किए गए। साथ ही, सभी से शपथ दिलवाई गई कि वे भविष्य में बिना हेलमेट सड़क पर वाहन नहीं चलाएंगे।


इस अवसर पर प्रेरणा यात्रा में हुसैनीवाला (पंजाब) से शहीदों की रज लाने वाले जय हो संस्था के सदस्यों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष दिनेश भाटी, महासचिव परमानंद कौशिक, जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा, समाजसेवी सुधीर वत्स सहित अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत फूलमालाओं और शाल से किया गया। संस्था के अध्यक्ष दिनेश भाटी ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ पित्रों की आत्मा को भी शांति प्रदान करते हैं।


इस अवसर पर दिनेश भाटी, परमानंद कौशिक, सुधीर वत्स, सुरजीत विकल, अजय भाटी, पुष्प शर्मा, रामदत्त शर्मा, लक्ष्मीदत्त शर्मा, सोमदत्त शर्मा, यज्ञ दत्त शर्मा, मनीष शर्मा, डॉ मोहित शर्मा, शुभम शर्मा, आदित्य शर्मा, सुजल शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जय हो संस्था की इस मुहिम ने Social Awareness की नई मिसाल पेश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *