Swarn Nagari RWA Election: विकास कार्यों के दम पर राजेश्वर भाटी की धमाकेदार जीत

- sakshi choudhary
- 15 Sep, 2025
Swarn Nagari RWA Election: सेक्टर स्वर्ण नगरी में हुए RWA Election में मतदाताओं ने यह साफ कर दिया कि वोट सिर्फ और सिर्फ विकास को ही मिलेगा। रविवार को हुए चुनाव में निवासियों ने रिकॉर्ड मतदान करते हुए 80 प्रतिशत से अधिक वोट डाले। कुल 540 मतदाताओं में से 404 ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। मतगणना पूरी होने के बाद एकतरफा नतीजे सामने आए, जिसमें पूरे पैनल को भारी मतों से जीत हासिल हुई। जीत के बाद सेक्टरवासियों ने विजयी प्रत्याशियों को फूलमालाओं से सम्मानित किया और बधाइयाँ दीं।
अध्यक्ष पद पर राजेश्वर भाटी ने शानदार जीत दर्ज की। उन्हें 242 वोट मिले, जबकि अन्य उम्मीदवार राजेश भाटी को 112 और सुनील भाटी को 48 वोट ही प्राप्त हुए। उनकी जीत का सबसे बड़ा कारण उनके पिछले कार्यकाल में कराए गए development works रहे, जिसमें सड़क, पार्क और सुरक्षा से जुड़े कार्य शामिल थे। मतदाताओं ने उनके प्रयासों को सराहा और एक बार फिर उन पर विश्वास जताया।
उपाध्यक्ष पद पर चौधरी सुबोध कुमार ने 240 वोटों से बाजी मारी, जबकि सतीश कुमार अत्री को 115 और रविंद्र शंकर गुप्ता को 39 वोट मिले। महासचिव पद पर भी भारी अंतर से जीत दर्ज हुई, जहां महेश गौतम को 224 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी राजीव बैंसला को 130 और गजेंद्र सिंह मावी को मात्र 43 वोट मिले। यह नतीजे यह दर्शाते हैं कि निवासियों ने सेक्टर के विकास को प्राथमिकता देते हुए साफ जनादेश दिया है।
कोषाध्यक्ष पद पर पंकज गर्ग को 227 वोट मिले। उनके मुकाबले रवीश कुमार को 103 और अशोक कुमार शर्मा को केवल 51 वोट हासिल हुए। पूरे चुनाव में मतदाताओं का संदेश स्पष्ट रहा कि जो leadership बेहतर काम करेगी, उसी को मौका मिलेगा। चुनाव समिति की ज़िम्मेदारी प्रमोद एडवोकेट और रघुराज भाटी ने निभाई। इस ऐतिहासिक जीत ने साबित किया कि सेक्टरवासियों का भरोसा अब सिर्फ पारदर्शी कार्यों और विकास पर ही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *