Greater Noida Authority: गौड़ सिटी के पास ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, सर्विस रोड और पुलिया होंगे चौड़े

- sakshi choudhary
- 15 Sep, 2025
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में Traffic Jam Problem से जल्द ही राहत मिलने वाली है। गौड़ सिटी और चार मूर्ति चौक के आसपास लगातार लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए Greater Noida Authority बड़े स्तर पर काम कर रही है। चार मूर्ति चौक पर Underpass Construction तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब तिगड़ी गोलचक्कर और चार मूर्ति चौक के बीच बनी Service Road को चौड़ा और दुरुस्त करने पर काम कर रहा है।
Greater Noida Authority के सीईओ एनजी रवि कुमार और एसीईओ सुमित यादव ने परियोजना विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सड़क पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए मौजूदा 5.50 मीटर चौड़ी सर्विस रोड को 10.50 मीटर Wide Road में बदला जाए। इससे भारी और हल्के वाहनों की आवाजाही सुगम होगी और पीक आवर में लगने वाले जाम से commuters को राहत मिलेगी।
सिर्फ सर्विस रोड ही नहीं, बल्कि गौड़ सिटी वन के पास बनी पुलिया को भी चौड़ा करने का काम शुरू हो गया है। फिलहाल यह पुलिया 5.50 मीटर चौड़ी है, जिसे बढ़ाकर 10.50 मीटर किया जाएगा। चौड़ीकरण और Road Repair Work पूरा होने के बाद यहां ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा। इसके अलावा, चार मूर्ति चौक से तिगड़ी रोटरी तक की 60 मीटर चौड़ी मुख्य सड़क पर बने गड्ढों को भी भरने का काम जारी है।
जानकारी के लिए बता दे कि Greater Noida Authority ने इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए Tender Process शुरू कर दिया है। आने वाले समय में अंडरपास, चौड़ी सर्विस रोड और पुलिया के निर्माण से गौर सिटी वन और टू के बीच वाहनों की आवाजाही बेहद आसान होगी। इससे न केवल लोकल निवासियों बल्कि नोएडा और दिल्ली जाने वाले thousands of daily commuters को भी फायदा मिलेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *