Greater Noida: ग्रेटर नोएडा JIMS में लगी नई CT Scan और Digital X-Ray Machine, मरीजों को मिलेगी राहत

top-news

Greater Noida: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (JIMS) में नई CT Scan Machine और Digital X-Ray Machine का उद्घाटन किया। इस सुविधा से मरीजों को अब लंबी लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा और गंभीर बीमारियों की जांच तेजी से हो सकेगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार healthcare infrastructure को मजबूत कर रही है और जिम्स को हर super-speciality facility से लैस किया जाएगा।


जिम्स निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि नई मशीन से प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों की जांच हो सकेगी। इससे मरीजों का waiting time 20 मिनट से लेकर 1 घंटे तक कम होगा। उपमुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन Critical Care Block और मेडिकल कॉलेज प्रोजेक्ट की प्रगति का भी निरीक्षण किया। साथ ही मरीजों और उनके परिजनों के लिए guest house facility उपलब्ध कराने की घोषणा की।


निरीक्षण के दौरान Greater Noida के सेक्टर-14 ए स्थित गोवंश आश्रय स्थल में खामियां मिलने पर उपमुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि गायों को दिए जा रहे चारे की गुणवत्ता बेहद खराब है, यहां तक कि उसमें ईंटों के टुकड़े भी मिले। जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि व्यवस्था तुरंत दुरुस्त की जाए। इस मौके पर सांसद डॉ. महेश शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे।


इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने कहा कि Noida-Greater Noida में फ्लैट रजिस्ट्री और धारा-10 नोटिस की समस्या का समाधान जल्द कराया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस विषय पर सीएम योगी आदित्यनाथ से भी चर्चा होगी। कार्यकर्ता संवाद के दौरान स्थानीय लोगों ने मूलभूत सुविधाओं, private schools की फीस वृद्धि और Rabies Vaccine availability की समस्या उठाई, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *