Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में इस्कॉन गर्ल्स फ़ोरम द्वारा भव्य वैष्णवी पदयात्रा का आयोजन

- sakshi choudhary
- 18 Sep, 2025
Greater Noida: International World Harinam Festival के उपलक्ष्य में ISKCON Girls Forum (IGF) ग्रेटर नोएडा की ओर से पहली बार भव्य वैष्णवी पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में कन्याओं, युवतियों और माताओं ने भाग लेकर Harinam Sankirtan का दिव्य संदेश पूरे समाज तक पहुँचाया। इस दौरान श्रील प्रभुपाद की पुस्तक वितरण, भक्ति गीत और संकीर्तन के माध्यम से आमजन को भगवान के पवित्र नाम की महिमा से अवगत कराया गया।
इस कार्यक्रम की खासियत यह रही कि इसमें बच्चों से लेकर युवाओं तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस पदयात्रा ने यह संदेश दिया कि “भक्ति, जीवन का उत्सव है और इसे घर-घर पहुँचाना ही हमारा कर्तव्य है।” IGF की यह पहल छोटी होने के बावजूद समाज में गहरा प्रभाव छोड़ने वाली रही।
इस वैष्णवी पदयात्रा का शुभारंभ सेक्टर ओमीक्रोन-1 से किया गया, जिसका नेतृत्व व मार्गदर्शन पूर्णानंदी राधा देवी दासी माताजी ने किया। उन्होंने बताया कि World Harinam Week जो कि 17 से 23 सितंबर तक मनाया जा रहा है, उसके अंतर्गत प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों, गांवों और शहरों में ऐसी पदयात्राओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि गत वर्ष उन्होंने दिल्ली, उत्तराखंड, मेरठ और हरियाणा के कई हिस्सों में लगभग 28 पदयात्राएं संपन्न कराई थीं।
पूर्णानंदी राधा देवी दासी माताजी ने कहा कि ये पदयात्राएं उनके गुरु श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज का हृदय हैं, इसलिए वे इन्हें लगातार आयोजित करती रहेंगी। इस पहल का उद्देश्य युवतियों और महिलाओं में भक्ति, संस्कृति और संस्कारों का जागरण करना है। साथ ही उन्होंने ग्रेटर नोएडा और आसपास के नागरिकों को आमंत्रित किया कि वे परिवार सहित इस पावन पदयात्रा में शामिल होकर अपने जीवन को और भी पवित्र बनाएँ।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *