Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर CISF ने संभाली सुरक्षा की कमान! जाने पूरी खबर

top-news

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपने संचालन की तैयारियों में एक अहम मील का पत्थर हासिल किया है। सोमवार को Central Industrial Security Force (CISF) को औपचारिक रूप से एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी गई। इस मौके पर यूपी सरकार, CISF और नोएडा एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। एयरपोर्ट अब देश का 70वां हवाईअड्डा बन गया है, जहां CISF सुरक्षा संभाल रहा है।


CISF की Aviation Security Group (ASG) और Airport Sector (APS) एयरपोर्ट की सुरक्षा देखेगी। इसमें perimeter control, passenger & baggage screening, terminal और landside security जैसी जिम्मेदारियां शामिल होंगी। Noida International Airport में पहले चरण में 1,047 CISF जवान तैनात किए जाएंगे, जिनका नेतृत्व Chief Aerodrome Security Officer (CASO) करेंगे। जरूरत के हिसाब से आगे तैनाती को और बढ़ाया जाएगा।


समारोह में CISF के Special DG Airports, प्रवीर रंजन ने कहा कि “CISF अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित सुरक्षा प्रक्रियाओं को लागू करेगा। हमारा उद्देश्य यात्रियों, क्रू और एयरपोर्ट की महत्वपूर्ण संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।” वहीं, NIA की COO, स्मिता किरण जैन ने कहा, “CISF का जुड़ना हमारी तैयारी का बड़ा कदम है। सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और हम यात्रियों को seamless और सुरक्षित अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”


नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द ही अपनी commercial launch के साथ world-class aviation hub बनने की ओर अग्रसर है। यह एयरपोर्ट Greater Delhi और Western Uttar Pradesh को देश-विदेश से जोड़ेगा। Zurich Airport International AG की 100% subsidiary कंपनी Yamuna International Airport Private Limited (YIAPL) इस प्रोजेक्ट को विकसित कर रही है। शुरुआती चरण में एयरपोर्ट की क्षमता 12 मिलियन यात्रियों की होगी और भविष्य में विस्तार की संभावनाएं भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *