Nikki Murder Case: गुम मोबाइल मिला परिजनों के पास, आरोपी विपिन के फोन से रिकवर हुआ डिलीट डाटा

- sakshi choudhary
- 23 Sep, 2025
Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र में हुए Nikki Murder Case में पुलिस को बड़ा अपडेट मिला है। पुलिस ने निक्की का गुम हुआ मोबाइल उसके मायके रूपवास गांव स्थित घर से बरामद किया है। यह मोबाइल निक्की के परिजनों के पास मिला, हालांकि technical investigation में कोई बड़ा सबूत हाथ नहीं लगा है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि फोन वहां तक कैसे पहुंचा, जबकि पहले परिजनों ने इसकी जानकारी से साफ इंकार कर दिया था।
इसके अलावा Nikki Murder Case में पुलिस ने आरोपी पति विपिन के मोबाइल से डिलीट किया गया डाटा भी रिकवर कर लिया है। हालांकि उसमें घटना से जुड़े कोई ठोस सबूत नहीं मिले, लेकिन कुछ suspicious chats हाथ लगी हैं, जिनकी जांच जारी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चार्जशीट लगभग तैयार कर ली गई है और इसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में आरोपी विपिन, उसका भाई रोहित, मां दया और पिता सतवीर फिलहाल जेल में बंद हैं।
जांच के दौरान पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि निक्की के आग में झुलसने और विपिन के नीचे मौजूद होने के बीच कुछ मिनटों का अंतराल था। इस दौरान वास्तव में क्या हुआ, इसे लेकर कई पहलुओं की जांच चल रही है। एसीपी ग्रेटर नोएडा अरविंद कुमार का कहना है कि साक्ष्यों का संकलन अंतिम चरण में है और जल्द ही chargesheet submission किया जाएगा।
गौरतलब है कि 21 अगस्त को सिरसा गांव में निक्की की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने पति विपिन, सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित पर 35 लाख रुपये दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह मामला अब dowry murder case के तौर पर तेजी से अदालत की ओर बढ़ रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *