UP Trade Show 2025: बोनी कपूर ने पीएम मोदी को बताई फिल्म सिटी की खासियत, योगी आदित्यनाथ भी रहे साथ

top-news

नोएडा में आयोजित UP International Trade Show 2025 ने गुरुवार को देश-विदेश के निवेशकों और उद्यमियों का ध्यान खींचा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न स्टॉल का दौरा किया और निवेश परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। यमुना प्राधिकरण के स्टॉल पर पहुंचने पर फिल्म निर्माता Boney Kapoor और अभिनेता अर्जुन कपूर ने प्रधानमंत्री को प्रस्तावित फिल्म सिटी की खूबियों के बारे में बताया।


प्रस्तावित Film City Project नोएडा के सेक्टर-18 में विकसित की जा रही है, जिसे देश में मनोरंजन और रोजगार के नए अवसरों का केंद्र माना जा रहा है। प्रधानमंत्री ने फिल्म सिटी की प्रस्तुति ध्यानपूर्वक सुनी और इसके संभावित लाभों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ी प्रगति पर भी अधिकारियों से बातचीत की। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राधिकरण (YEIDA) के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और परियोजनाओं का परिचय कराया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Noida International Airport की तैयारियों की जानकारी ली। एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ शेलमैन ने बताया कि हवाईअड्डा जल्द ही अपनी शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके चालू होते ही क्षेत्रीय विकास नई ऊंचाइयों को छुएगा। पीएम ने मेडिकल डिवाइस पार्क, Fintech City, Semiconductor Park, Education Hub और Heritage City जैसी योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की।


UP Trade Show 2025 के इस मौके पर प्रमुख उद्योगपति शेखर अग्रवाल, एम.एल. जायसवाल, राजीव गोयल और हर्षवर्धन गोविल भी प्रधानमंत्री से मिले। प्रदर्शनी में विजिटर्स के लिए Anushka Robot आकर्षण का केंद्र बना रहा। यूपी ट्रेड शो 2025 ने यह साबित किया कि उत्तर प्रदेश न केवल उद्योग और निवेश का हब बन रहा है, बल्कि यहां फिल्म, टेक्नोलॉजी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की अपार संभावनाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *