Uttar Pradesh International Trade Show: उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में यूपी पुलिस स्टॉल ने दर्ज कराई दमदार उपस्थिति

- sakshi choudhary
- 27 Sep, 2025
Uttar Pradesh International Trade Show: ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर 2025 तक आयोजित Uttar Pradesh International Trade Show में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने अपने आकर्षक और जागरूकता से भरपूर स्टॉल के जरिए नागरिकों का ध्यान खींचा। पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कृष्ण के निर्देशन और पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के पर्यवेक्षण में लगाए गए इस स्टॉल की थीम “दंड से न्याय की ओर” रखी गई। यहां आने वाले आगंतुकों को पुलिस की citizen services, law awareness और security innovations के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
स्टॉल पर STF, ATS, UP-112, Traffic Police, Women Helpline 1090, Cyber Cell, FSL, Telecom, SDRF, GRP और Fire Department की इकाइयों ने अपनी सेवाओं और आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन किया। UP-112 के SSP विजय ढुल ने बताया कि बड़ी संख्या में नागरिक, खासतौर पर उद्यमी और युवा, पुलिस स्टॉल पर पहुंचकर modern weapons, security technology और law updates के बारे में जानने में उत्साह दिखा रहे हैं।
Cyber Cell Stall पर आगंतुकों को डिजिटल युग के नए साइबर अपराधों जैसे digital arrest, phishing, ransomware, malware, AI-based attacks, sextortion, cyberbullying, financial frauds और fake loan apps के खतरों और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया। साथ ही नागरिकों को cyber portal (www.cyberpolice.uppolice.gov.in) पर शिकायत दर्ज कराने और helpline numbers – 1090, 1930, 112 आदि का उपयोग करने की जानकारी दी गई।
इसी प्रकार Mission Shakti 5.0 के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं को women empowerment, safety laws, good touch-bad touch awareness और government schemes के बारे में अवगत कराया गया। बच्चों और महिलाओं को सुरक्षा और आत्मनिर्भरता से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान कई मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी स्टॉल का अवलोकन किया और UP Police initiative की सराहना की।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *