UP International Trade Show 2025: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को मिला बेस्ट स्टॉल अवार्ड

top-news

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने UP International Trade Show-2025 में अपनी खास पहचान बनाई है। प्राधिकरण को Hall-3 में Best Stall Award से नवाजा गया। यह पुरस्कार औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' और MSME मंत्री राकेश सचान ने प्रदान किया। प्राधिकरण की ओर से यह सम्मान एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने ग्रहण किया। इस उपलब्धि का श्रेय सीईओ एनजी रवि कुमार के मार्गदर्शन और एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव के नेतृत्व को दिया जा रहा है।


इस खास स्टॉल की design approval समिति में एसीईओ लक्ष्मी वीएस और एसीईओ प्रेरणा सिंह शामिल थीं। स्टॉल को इस तरह तैयार किया गया कि वह ग्रेटर नोएडा के Infrastructure और Future Plans को पूरी तरह दर्शा सके। यहां Integrated Industrial Township (IITGNL), Multimodal Logistic Hub और Multimodal Transport Hub जैसी प्रमुख परियोजनाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया। Trade fair experts की टीम ने स्टॉल को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को अवार्ड दिया।


युवाओं के आकर्षण का केंद्र बने इस स्टॉल में Anamorphic LED Wall, Web Standee, Diamond LED Cube, Quiz & Puzzle Game, AI Selfie Booth, Neuro Sensor Car, VR Simulator Game और Live Mug Painting जैसी गतिविधियां शामिल थीं। इन innovative features ने स्टॉल को सबसे अलग बनाया और दर्शकों से लेकर विशेषज्ञों तक सबकी सराहना बटोरी। खासतौर पर AI और VR आधारित गेम्स ने युवाओं को नई टेक्नोलॉजी का अनुभव कराया।


29 सितंबर को इस भव्य Trade Fair का अंतिम दिन है और इसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की शानदार प्रस्तुति चर्चा का विषय बनी हुई है। इस अवार्ड ने न केवल प्राधिकरण की कार्यप्रणाली को सम्मानित किया है बल्कि उत्तर प्रदेश की industrial growth story को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *