Yamuna Authority: यमुना प्राधिकरण के CEO राकेश कुमार सिंह का कार्यकाल बढ़ा, 2026 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

- sakshi choudhary
- 01 Oct, 2025
Yamuna Authority: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ा निर्णय लेते हुए यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राकेश कुमार सिंह का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। राकेश कुमार सिंह 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त हुए थे, लेकिन उनकी कार्यकुशलता और ईमानदारी को देखते हुए सरकार ने तत्काल आदेश जारी करते हुए उन्हें 30 सितंबर 2026 तक पुनः इस पद पर नियुक्त कर दिया। यह फैसला क्षेत्र की महत्वपूर्ण development projects को समय पर पूरा कराने के उद्देश्य से लिया गया है।
यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Industrial Development Authority) उत्तर प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण विकास प्राधिकरण माना जाता है। यहां India’s biggest Jewar Airport का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। साथ ही, इस क्षेत्र में प्रस्तावित Film City Project भी राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है। YEIDA के अंतर्गत दो दर्जन से अधिक बड़ी योजनाओं पर काम हो रहा है, जिन्हें निर्धारित समय में पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में अनुभवी IAS अधिकारी राकेश कुमार सिंह की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है।
रिटायरमेंट के तुरंत बाद हुए इस reappointment से यह साफ है कि प्रदेश सरकार उनके कार्यकाल से संतुष्ट है। IAS राकेश कुमार सिंह अपनी सख्त कार्यशैली, ईमानदारी और विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में YEIDA क्षेत्र में infrastructure growth ने नई गति पकड़ी है। सरकार का मानना है कि उनकी मौजूदगी से Jewar Airport और Film City जैसे mega projects में कोई देरी नहीं होगी।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से अनुमति मिलने के बाद राज्य सरकार ने यह आदेश जारी किया। विशेषज्ञों का मानना है कि राकेश कुमार सिंह की कार्यशैली से Yamuna Expressway क्षेत्र में निवेश के नए अवसर खुलेंगे और Greater Noida व आसपास के इलाकों की economy को भी बड़ा फायदा मिलेगा। उनके कार्यकाल बढ़ने से उद्योग जगत और स्थानीय लोगों में विश्वास और उत्साह दोनों बढ़ा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *