Greater Noida: गांधी-शास्त्री जयंती पर जय हो संस्था का आह्वान, दादरी में 31 अक्टूबर से होगा सत्याग्रह आंदोलन

top-news

Greater Noida: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गुरुवार को जय हो संस्था के सदस्यों ने ग्राम जारचा स्थित जिले की सबसे पुरानी गांधी प्रतिमा पर साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया। इस मौके पर संस्था ने प्रशासन द्वारा वर्षों से अनदेखी पर गहरा अफसोस जताते हुए घोषणा की कि 31 अक्टूबर 2025 को दादरी तहसील परिसर में Satyagraha Movement प्रारंभ किया जाएगा। संस्था का कहना है कि आंदोलन का समापन तभी होगा जब प्रशासन ठोस कार्यवाही करेगा।


संस्था के अध्यक्ष दिनेश भाटी ने बताया कि जारचा गांव का इतिहास स्वर्णिम है, जहां जनवरी 1961 में तत्कालीन जिलाधिकारी श्रीशचंद्र गोयल ने गांधी प्रतिमा एवं स्मारक का उद्घाटन किया था। लेकिन आज यह प्रतिमा बदहाल स्थिति में है। Jay Ho Sanstha ने लगातार ज्ञापन और शिकायतें देकर जीर्णोद्धार की मांग की, पर शासन-प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। यह लापरवाही ग्रामीणों की भावनाओं को ठेस पहुँचाती है।


संस्था के संस्थापक कपिल शर्मा एडवोकेट ने कहा कि पिछले वर्ष 2 अक्टूबर को भी एसडीएम दादरी कार्यालय पर Silent Protest (मौन उपवास) किया गया था। हाल ही में डीएम को भी ज्ञापन सौंपकर ध्यान आकर्षित किया गया। उन्होंने जल निगम के Jal Jeevan Mission के तहत बनी पानी की टंकियों का मुद्दा भी उठाया। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद आज तक इन टंकियों से एक बूंद पानी की आपूर्ति नहीं हुई, जिससे बड़े घोटाले की आशंका है। इस मामले को भी आंदोलन में प्रमुख रूप से उठाया जाएगा।


इस अवसर पर संस्था के संयोजक संदीप भाटी, मंडल महामंत्री प्रमोद शर्मा, जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा, सुरजीत विकल, पुष्प शर्मा, हसन रिजवी, फराज रिजवी, नासिर अली, पुनित भाटी, रिंकू भाटी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। जय हो संस्था ने साफ कहा कि Satyagraha in Dadri तब तक जारी रहेगा जब तक गांधी प्रतिमा का जीर्णोद्धार और पानी की टंकियों की जांच पूरी नहीं हो जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *