Bar Association Gautam Buddh Nagar: गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन ने जिला जज मलखान सिंह को दी भव्य विदाई, नई तैनाती पर दी शुभकामनाएं

- sakshi choudhary
- 09 Oct, 2025
Bar Association Gautam Buddh Nagar: जनपद दीवानी एवं फौजदारी Bar Association Gautam Buddh Nagar की ओर से जिला जज Malkhan Singh का भव्य विदाई समारोह बार सभागार मेंआयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह भाटी एडवोकेट ने की, जबकि संचालन सचिव अजीत नागर एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ, युवा एवं महिला अधिवक्तागणों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर नई तैनाती के लिए शुभकामनाएं दीं। बार एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी ने उन्हें प्रतीक चिन्ह, सत्यार्थ प्रकाश और गीता भेंट करते हुए कहा कि जल्द ही वे High Court Judge के रूप में जिले का नाम रोशन करेंगे।
अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी ने अपने संबोधन में कहा कि जिला जज मलखान सिंह का स्थानांतरण Lucknow District Court में हुआ है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है, हालांकि दुख इस बात का है कि इतने कम समय में बार और बेंच के बीच तालमेल बनाने वाले एक उत्कृष्ट न्यायिक अधिकारी हमसे विदा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जज साहब ने केवल पांच माह की अल्प अवधि में भी अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए, जिससे Bar and Bench Coordination मजबूत हुआ।
जिला जज मलखान सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने जिले में कार्यभार संभालते ही Court Infrastructure Development पर ध्यान केंद्रित किया। उनके अनुसार, प्रारंभिक जांच में न्यायालय के ढांचे में कई कमियां पाई गईं, जिन्हें सुधारने के लिए उन्होंने तुरंत कदम उठाए। उन्होंने बताया कि बार अध्यक्ष द्वारा बताई गई 15 Advocates’ Issues में से कई पर तेजी से कार्य हुआ है। अधिवक्ताओं के Chamber Construction Land Transfer की फाइल High Court को भेजी जा चुकी है और जल्द अनुमति मिलने की संभावना है। साथ ही महिला अधिवक्ताओं के लिए Creche and Bar Room, उपभोक्ता न्यायालय और पारिवारिक न्यायालय परिसर को जोड़ने वाले नए Entry Gates तथा Multistorey Parking Project की मंजूरी भी प्राप्त हो गई है।
समारोह के अंत में जिला जज मलखान सिंह ने कहा कि वे अधिवक्ताओं के स्नेह और सम्मान से इतने प्रभावित हैं कि “अलविदा” शब्द नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि वे फिर मिलने के वादे के साथ देश की सबसे सम्मानित बार एसोसिएशनों में से एक Gautam Buddh Nagar Bar Association से विदा ले रहे हैं। उनके उद्बोधन के बाद सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर जिले के सभी न्यायिक अधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता और अनेक गणमान्य उपस्थित रहे, जिनमें ब्रह्म सिंह नागर, जगदीश भाटी, मुकेश कर्दम, राकेश गौतम, रविदत्त कौशिक, सुंदर भाटी, विशाल नागर सहित कई अधिवक्ता शामिल रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *