Greater Noida में अवैध कूड़ा फेंकने पर चार ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, ₹2 लाख का जुर्माना
- sakshi choudhary
- 16 Oct, 2025
Greater Noida में illegal waste dumping के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्राधिकरण की QRT टीम ने सख्त कार्रवाई की है। सोमवार, 14 अक्टूबर को म्यू (MU) क्षेत्र के पास अवैध रूप से कूड़ा गिराते हुए तीन ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी गईं। वहीं, अगले दिन Sector-12 Shelter Home के पास एक और ट्रॉली को पकड़ा गया। इस कार्रवाई ने शहर में साफ-सफाई के प्रति प्रशासन की गंभीरता को एक बार फिर साबित कर दिया है।
महाप्रबंधक (स्वास्थ्य) आर. भारती ने बताया कि सभी चारों ट्रैक्टर ट्रॉली को तत्काल जब्त कर लिया गया है। प्रत्येक ट्रॉली पर ₹50,000 का जुर्माना लगाया गया, जो कुल मिलाकर ₹2 लाख बनता है। यह जुर्माना Solid Waste Management Rules के तहत लगाया गया है, ताकि आगे कोई भी व्यक्ति या संस्था unauthorized dumping करने की हिम्मत न करे।
प्राधिकरण का कहना है कि शहर को clean and green बनाए रखने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। QRT टीम को लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी क्षेत्र में अवैध कूड़ा फेंकने की घटनाएं दोबारा न हों। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपना कूड़ा designated dumping zones में ही डालें और Greater Noida Authority के स्वच्छता अभियान में सहयोग करें। साफ-सुथरा शहर ही स्वस्थ जीवन की पहचान है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





