Cyber Awake India: 01 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के ऑनलाइन सत्र में लिया हिस्सा

- sakshi choudhary
- 16 Oct, 2025
Cyber Awake India: अभियान के तहत पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने 15 अक्टूबर, 2025 को एक व्यापक YouTube Live ऑनलाइन सत्र आयोजित किया। इस कार्यक्रम में जिले के 400 से अधिक स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों के 01 लाख से अधिक छात्र/छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने भाग लिया। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “Cyber Security आज व्यक्तिगत सुरक्षा का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। हमें तकनीक का सुरक्षित उपयोग करना आना चाहिए और जागरूक रहना चाहिए।”
कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. राजीव नारायण मिश्र और अपर पुलिस उपायुक्त शैव्या गोयल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने online fraud, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग और digital awareness के महत्व पर विशेष जानकारी दी। छात्रों को साइबर अपराध से बचाव के व्यवहारिक उपाय सिखाए गए और उन्हें डिजिटल सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया गया।
भविष्य में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर RWA, AOA और industrial organizations के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़कर साइबर जागरूकता फैलाने की योजना बना रहा है। इसके तहत सोसाइटी निवासियों, कंपनियों और अन्य सेक्टरों के लोगों को भी शामिल किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, इस अभियान के तहत Cyber Awareness Challenge आयोजित किया जाएगा। इसमें रील्स, पोस्टर और साइबर जागरूकता संबंधी लेख प्रतियोगिता का आयोजन कर जिले के युवा ‘Cyber Warriors’ की पहचान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य पूरे क्षेत्र में digital safety और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *