Greater Noida में Food Safety Inspection! Rasgulla और Cow Ghee में मिली मिलावट, विभाग ने की कार्रवाई

- sakshi choudhary
- 16 Oct, 2025
Greater Noida में खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) ने मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को Dashrath Singh की Rasgulla Manufacturing Unit पर raid किया गया, जहां 110 किलो Rasgulla में कीड़े पाए गए। विभाग की टीम ने तुरंत यह contaminated Rasgulla नष्ट करवा दिया। वहीं, Cow Ghee manufacturing और packing करने वाली Ecotech-3 स्थित Serelac India Company से 128 किलो मिलावटी घी (Adulterated Cow Ghee) जब्त किया गया। यह कार्रवाई शहर में बढ़ती food adulteration की घटनाओं को रोकने के लिए की गई।
Greater Noida में खाद्य विभाग की टीम ने Rasgulla और Ghee के अलावा कुल 10 food items के samples लैब में भेजे हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की legal कार्रवाई (Legal Action) की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय, सर्वेश मिश्रा ने बताया कि Malti Food Safety Officer ने Danakaur Panneer Bhandar से पनीर का sample लिया। वहीं, Mukesh Kumar, Vishal Gupta, Ravindra Nath Verma और Amar Bahadur Saroj की टीम ने Sector Delta-1 में स्थित Babu Ratan Mithai Bhandar से Kalakand का नमूना लिया।
टीम ने जेवर Toll Plaza पर रात में Aligarh की तरफ से आने वाली दूध और पनीर की गाड़ियों की भी जांच की। मौके पर Madhu Dairy Mathura के दूध tanker और Padua Pura Agra की Shree Shyam Dairy की गाड़ी से samples लिए गए। सोरखा गांव स्थित Dashrath Singh की Rasgulla unit में storage की स्थिति जांचने पर, कीड़े वाले Rasgulla पाए गए। इसके अलावा, Niraj Baghel की Ladoo manufacturing unit से Besan Ladoo के samples लिए गए।
Serelac India Company की Cow Ghee और Milk packing unit में कार्रवाई के दौरान 128 किलो Ghee सीज किया गया। प्रारंभिक जांच में यह गीह मिलावटी पाया गया और इसके ऊपर Manufacturing Date या अन्य labeling अंकित नहीं थी। कंपनी द्वारा Production Records भी प्रस्तुत नहीं किए गए। Chief Food Safety Officer Virendra Dwivedi ने बताया कि विभाग आगे जांच जारी रखेगा और मिलावटखोरों के खिलाफ strict legal action सुनिश्चित करेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *