Yamuna City News: Noida Airport Inauguration के साथ हो सकता है Film City का Shilanyas, खत्म हुई जमीन से जुड़ी सभी बाधाएं

top-news

Yamuna City News: ग्रेटर नोएडा में बनने वाली Film City Project को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से अटकी पड़ी जमीन से जुड़ी बाधाएं आखिरकार खत्म हो गई हैं। करीब 230 एकड़ भूमि में बनने वाली यह फिल्म सिटी अब हकीकत बनने की ओर बढ़ रही है। अधिकारियों के मुताबिक, Noida International Airport के Inauguration Ceremony के दौरान ही प्रधानमंत्री Narendra Modi के हाथों Film City Foundation Stone रखा जा सकता है। यह ऐतिहासिक पल 30 अक्तूबर को होने की संभावना है, जब प्रधानमंत्री यमुना सिटी पहुंचेंगे।


Yamuna City News: भूमि विवाद का निपटारा, निर्माण का रास्ता साफ

यमुना प्राधिकरण के सीईओ Rakesh Kumar Singh ने जानकारी दी कि अब तक फिल्म सिटी निर्माण में सबसे बड़ी बाधा भूमि विवाद की थी। एक बड़े भूखंड के काश्तकार से सहमति न बनने के कारण प्राधिकरण जमीन नहीं खरीद पा रहा था। अब जब काश्तकार ने अपनी सहमति दे दी है, तो Agreement Letter तैयार किया जा रहा है। इसके बाद जमीन खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। निर्माण की जिम्मेदारी संभालने वाली Boney Kapoor की कंपनी Bayview Projects को काम शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


CM Yogi Adityanath ने ली प्रोजेक्ट की समीक्षा

हाल ही में हुए UP International Trade Show के दौरान मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने भी इस Mega Project की प्रगति पर समीक्षा की थी। फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कहा था कि जैसे ही जमीन का विवाद सुलझ जाएगा, वे निर्माण कार्य शुरू कर देंगे। अब काश्तकार ने भी औद्योगिक भूखंड लेने और कीमत चुकाने पर सहमति जता दी है, जिससे Film City Construction के रास्ते की सभी अड़चनें दूर हो गई हैं। यह World-Class Film City न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड के प्रोडक्शन हाउस की जरूरतें भी पूरी करेगी।


Yamuna City News: ऐसे बनी Film City की योजना

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूर्व सीईओ Dr. Arun Veer Singh ने Global Level Film City Plan तैयार किया था। Sector-21 Yamuna City में जमीन चिह्नित कर विश्वभर के फिल्म निर्माताओं को Investment Invitation भेजा गया। पहली Global Tender 23 नवंबर 2021 को जारी की गई, लेकिन निवेशक नहीं मिले। दूसरी निविदा 11 जुलाई 2022 को और तीसरी 30 सितंबर 2023 को जारी की गई, जिसके बाद अब परियोजना को गति मिल गई है। यह Noida Film City Project न केवल यूपी के फिल्म उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि रोजगार और निवेश के नए अवसर भी लेकर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *