Greater Noida: नंगला नैनसुख Murder Case का आरोपी सचिन पुलिस मुठभेड़ में घायल, पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश नाकाम

- sakshi choudhary
- 21 Oct, 2025
Greater Noida: गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस और wanted criminal सचिन के बीच police encounter हुआ। सचिन नंगला नैनसुख हत्याकांड का मुख्य आरोपी था, जिसे Dadri Police पूछताछ के बाद वारदात में प्रयुक्त illegal weapon की बरामदगी के लिए ले जा रही थी। पुलिस टीम जब आईटीआई कॉलेज, नंगला नैनसुख के पास पहुंची, तभी सचिन ने अचानक एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और escape attempt करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे सचिन के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तुरंत hospital भेजकर उपचार शुरू कराया।
बात अगर Greater Noida Murder Case Update की करे तो पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सचिन ने शराब के नशे में कहासुनी के बाद राजेश नामक युवक की गोली मारकर हत्या की थी। यह घटना कुछ दिन पहले Nangla Nainsukh village में हुई थी। पुलिस के अनुसार, सचिन और राजेश अपने परिचित सतेंद्र के प्लॉट पर शराब पी रहे थे, तभी मामूली बहस ने हिंसक रूप ले लिया और सचिन ने अपने पास मौजूद country-made pistol से राजेश पर फायर कर दिया। मौके पर ही राजेश की मौत हो गई थी और आरोपी फरार हो गया था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सचिन का criminal history काफी पुराना है। उस पर murder, loot, assault और attempt to murder जैसी गंभीर धाराओं में पहले भी दो मुकदमे दर्ज हैं। Gautam Buddh Nagar Police Commissionerate की मीडिया सेल ने बताया कि आरोपी से एक tamcha .315 bore और एक empty cartridge बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने केस में आगे की legal action शुरू कर दी है और आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। यह मुठभेड़ एक बार फिर दिखाती है कि पुलिस अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *