Chhath Puja 2025: Noida Authority बनाएगी 17 विशेष घाट, श्रद्धालुओं के लिए पूरी सुविधाओं के साथ तैयारियां शुरू

top-news

Chhath Puja 2025: नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Noida Authority) ने छठ पूजा 2025 (Chhath Puja 2025) को देखते हुए विशेष तैयारी शुरू कर दी है। इस वर्ष नौएडा के विभिन्न work circles में कुल 17 छठ घाट (Chhath Ghats) तैयार किए जा रहे हैं, जहां श्रद्धालु सूर्य उपासना और अर्घ्यदान कर सकेंगे। प्राधिकरण की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि प्रत्येक घाट पर electricity, water, toilets, safety arrangements और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


इन घाटों की लोकेशन Work Circle 1 से Work Circle 9 तक फैली हुई है। Work Circle-1 में सेक्टर-2 स्थित State Bank के पीछे पार्क में घाट बनेगा, वहीं Work Circle-2 में G-Block, सेक्टर-56 पार्क को चुना गया है। Work Circle-3 के तहत Noida Stadium रामलीला ग्राउंड, सेक्टर-43 में GH-1 (Godrej) के पास, सेक्टर-45 NRI Commercial Plot के नजदीक, सेक्टर-47 के Health cum Shopping Centre (C-209A), ग्राम बरौला का हेमंत का घेर और ग्राम होशियारपुर में D Plot Park (Diamond Crown Bank side) शामिल हैं। इसके अलावा Work Circle-4 में सेक्टर-62 के Commercial Plot C-57, Work Circle-5 में सेक्टर-63A के School Plot पर तैयारी की जाएगी।


इसी तरह Work Circle-6 में सेक्टर-71 के पेट्रोल पंप के पास, सेक्टर-116, 120 और 122 के Master Green Belt व Community Centre के पास घाट बनेंगे। Work Circle-8 में सेक्टर-110 सामुदायिक केंद्र के सामने और सेक्टर-105 Commercial Plot No.2 पेट्रोल पंप के पास स्थान तय हुआ है, जबकि Work Circle-9 में सेक्टर-135 के Commercial Plot (near Expressway & Sector-129 Power Substation) पर घाट बनाया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि छठ महापर्व के अवसर पर यह सभी eco-friendly ghats श्रद्धालुओं के लिए साफ-सुथरे और सुरक्षित वातावरण में तैयार किए जाएंगे, ताकि आस्था और सुविधा दोनों का संतुलन बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *