Greater Noida: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा प्रशासनिक बदलाव! 28 चौकी प्रभारियों का ट्रांसफर, नई जिम्मेदारियों के साथ चार्ज संभालने के निर्देश

- sakshi choudhary
- 23 Oct, 2025
Greater Noida: कानून व्यवस्था (Law & Order) को और मजबूत करने के उद्देश्य से Gautam Buddh Nagar Police Commissionerate में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। हाल ही में जारी आदेश के अनुसार, 28 उप-निरीक्षकों (Sub-Inspectors) के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर उन्हें नई चौकियों पर तैनात किया गया है। यह निर्णय 22 अक्टूबर 2025 को आयोजित बोर्ड बैठक में लिया गया, जिसमें जनहित (Public Interest) और प्रशासनिक आवश्यकताओं (Administrative Requirements) को ध्यान में रखा गया। सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से अपने नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इस Transfer List में थाना बीटा-2, थाना दनकौर, थाना दादरी, थाना नौलेज पार्क और थाना कासना क्षेत्रों की कई अहम चौकियां शामिल हैं। चौकी प्रभारी देवेंद्र पांडेय को अल्फा से ऐच्छर चौकी, सन्नी कुमार को ऐच्छर से परीचौक, और अंकित यादव को परीचौक से अल्फा चौकी का चार्ज सौंपा गया है। वहीं, उपेंद्र कुमार को बिलासपुर से यथार्थ चौकी और सुभाष चंद्र को मंडी श्यामनगर से इनपीएक्स (Knowledge Park) चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, राजेश बाबू को अजयबपुर, सुरेश चंद्र शर्मा को कस्बा दादरी और मोहित बालियान को JIMS/Kasna चौकी प्रभारी बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त, वरुण कुमार को Jagatpur (Dankaur), ओम प्रकाश निषाद को Formula One (Dankaur), और आशीष कुमार सिंह को Kasba Jewar का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं, मौ. इदरीश को EcoTech-01 Jail Chowki, इमरान अंसारी को Rabupura Police Station और योगेंद्र सिंह को Neemka (Jewar) भेजा गया है। यह आदेश DCP Greater Noida द्वारा जारी किया गया है। इस Police Reshuffle से उम्मीद है कि जिले में कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा पुलिस व्यवस्था (Police Management) में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *