Greater Noida: सीएम योगी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण! उद्घाटन तैयारी को गति

top-news

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर में ‘domestic terminal’, सुरक्षा व्यवस्था तथा उद्घाटन स्थल का गहननिरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने airport complex में यातायात प्रबंधन, construction progress और passenger facilities की समीक्षा की। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट बोर्ड-रूम में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL), एवं Concessionaire-Airport Construction Agency के साथ high-level समीक्षा बैठक की।


बैठक में परियोजना की current status, आगामी कार्ययोजना तथा inauguration ceremony की तैयारियों पर पावर-प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी पेश की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एयरपोर्ट प्रदेश के विकास का प्रतीक बन रहा है इसलिए construction work में quality, time-bound delivery तथा coordination को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने किन्हीं भी कार्यों में slackness बर्दाश्त न किए जाने और सभी infrastructure कार्यों को निर्धारित समय‐सीमा में पूर्ण करने पर जोर दिया।


मुख्यमंत्री ने परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में beautification, cleanliness तथा यात्रियों के लिए सुविधाओं को मजबूत बनाने के निर्देश जारी किए। उन्होंने airport connectivity जैसे सड़क और metro link परियोजनाओं की समय पर completion सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को विशेष ध्यान देते हुए परिसर में दो नए पुलिस थानों के स्थापना और पर्याप्त पुलिसबल तैनाती का निर्देश दिया। उद्घाटन समारोह स्थल पर भूमि समतलीकरण, प्रकाश, पेयजल, शौचालय एवं parking arrangements सहित traffic and security management को व्यवस्थित रखने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *