BJP Greater Noida News: आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान! युवा सम्मेलन में युवाओं ने लिया राष्ट्र निर्माण का संकल्प
- sakshi choudhary
- 31 Oct, 2025
BJP Greater Noida News: BJP Greater Noida Mandal की ओर से आईआईएमटी कॉलेज में “Aatmanirbhar Bharat Sankalp Abhiyan – Yuva Sammelan” का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों youth participants, छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि गोविंद नारायण शुक्ल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि Aatmanirbhar Bharat केवल एक slogan नहीं, बल्कि यह राष्ट्र पुनर्निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने युवाओं से Vocal for Local का मंत्र अपनाने और रोजगार देने वाले बनने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि विधायक तेजपाल नगर ने कहा कि “युवा ही भारत की सबसे बड़ी शक्ति हैं और आत्मविश्वास के साथ जब वे अपने कौशल का उपयोग करेंगे, तभी सशक्त भारत का निर्माण संभव होगा।”
भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि Startup India, Digital India और Skill India Mission जैसे अभियानों ने युवा उद्यमिता को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा जैसे शिक्षा और उद्योग के केंद्र में युवाओं को लीडरशिप रोल निभाने की जरूरत है। वहीं, आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने कहा कि “Aatmanirbhar Bharat केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि हर नागरिक का personal commitment होना चाहिए।” उन्होंने बताया कि कॉलेज innovation, research और entrepreneurship को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्यरत है।
कार्यक्रम के समापन पर जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र नागर और युवा मोर्चा अध्यक्ष राज नागर ने युवाओं से ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जीवन में उतारने का आग्रह किया। कार्यक्रम का समापन Vande Mataram के गान और राष्ट्र निर्माण की प्रतिज्ञा के साथ हुआ। इस अवसर पर मयंक अग्रवाल, सतेन्द्र नागर, राज नागर, वीरेन्द्र भाटी, अर्पित तिवारी, शक्ति रावल, भगवत शर्मा, वसुंधरा झा, अशोक रावल, बृजेश ठाकुर सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे। यह Yuva Sammelan युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभरा, जिसमें nation building और self-reliance की भावना को सशक्त रूप में प्रदर्शित किया गया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





