Greater Noida Murder Case: एकतरफा प्यार में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का खुलासा, आरोपी छात्र गिरफ्तार
- sakshi choudhary
- 03 Nov, 2025
Greater Noida Murder Case: ग्रेटर नोएडा के Badalpur Thana Area में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने one-sided love (एकतरफा प्यार) में यह जघन्य वारदात की थी। गिरफ्तार युवक की पहचान मेरठ निवासी दीपक गोस्वामी के रूप में हुई है, जो B.Pharma student है और मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस टीम ने technical surveillance और human intelligence की मदद से आरोपी को धर-दबोचा। इस कार्रवाई ने पूरे इलाके में फैली सनसनी के बीच पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर भरोसा मजबूत किया है।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी दीपक मृतक महिपाल सिंह की बेटी से एकतरफा प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन परिवार की तरफ से इस रिश्ते से साफ इंकार कर दिया गया था। मृतक की बेटी की शादी 10 दिसंबर को तय थी, जिससे नाराज होकर आरोपी ने revenge plan तैयार किया। शुक्रवार शाम को दीपक ने किसी बहाने से महिपाल को बुलाया और close range shooting में गोली मार दी। इसके बाद उसने मृतक का चेहरा कुचल दिया ताकि पहचान छिपाई जा सके और मोबाइल लेकर फरार हो गया।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल किया गया illegal pistol और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई के लिए भेजा गया है। इस Greater Noida crime case ने फिर एक बार यह संदेश दिया है कि अपराध चाहे कितना भी संगठित या व्यक्तिगत क्यों न हो, Noida Police की swift action और efficient investigation से कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





