Greater Noida: निजी स्कूल की छत पर माली ने लगाई फांसी! यहाँ जाने क्या थी वजह...... , Police कर रही जांच
- sakshi choudhary
- 05 Nov, 2025
Greater Noida: थाना इकोटेक-3 (Ecotech-3) क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक निजी स्कूल (Private School) में कार्यरत माली (Gardener) ने स्कूल की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतक की पहचान राकेश (56) पुत्र विश्वनाथ के रूप में हुई है, जो मूल रूप से तुस्याना, गौतमबुद्धनगर के निवासी थे। पुलिस को घटना स्थल से कोई Suicide Note नहीं मिला है, लेकिन शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद (Family Dispute) माना जा रहा है।
सूचना मिलते ही थाना इकोटेक-3 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, राकेश स्कूल परिसर (School Campus) में बने कमरे में रहते थे और वहीं से काम करते थे। मंगलवार सुबह जब वह छत पर नहीं दिखे, तो अन्य कर्मचारियों ने जाकर देखा तो वह फंदे से लटके मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम (Forensic Team) को बुलाकर साक्ष्य (Evidence) एकत्र किए। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि Preliminary Investigation में पारिवारिक कलह (Domestic Conflict) की बात सामने आई है, लेकिन अंतिम कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों (Family Members) से पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इस दुखद घटना से स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोग सदमे में हैं। Greater Noida Police ने बताया कि मामले की Legal Proceedings जारी हैं और हर एंगल से जांच की जा रही है। यह घटना समाज में बढ़ते मानसिक तनाव (Mental Stress) और पारिवारिक दबावों (Family Pressure) को उजागर करती है, जिससे निपटने के लिए जागरूकता और समय पर संवाद बेहद आवश्यक है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Anju tomar
आखिर कब तक पारिवारिक मामलों से होती रहेंगी ये वारदातें क्या कभी निकलेगा इनका हल? आधुनिक जमाने में क्यों क्लेश बढ़ते जा रहे हैं क्या यही है पढ़ें लिखो की दुनिया इससे तो बेहतर था कि अनपढ़ और गरीब लोग आपस में बैठकर अपना मन हल्का कर लेते थे आज के जमाने में कोई किसी के दर्द को नहीं बा?टता क्या इसी को आधुनिकता कहते हैं





