Greater Noida: भाजपा नेताओं की रणनीतिक बैठक में हुई अहम चर्चा, संगठन सशक्तिकरण पर जोर

top-news

Greater Noida: भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण meeting आज केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजपाल राठी प्रधान के ईटा-1 स्थित आवास पर आयोजित हुई। इस अवसर पर दादरी के लोकप्रिय विधायक तेजपाल नागर भी उपस्थित रहे। बैठक का माहौल सौहार्दपूर्ण और रणनीतिक रहा, जिसमें पार्टी के भविष्य की योजनाओं और grassroot level पर संगठन को मजबूत करने पर विशेष बल दिया गया।


बैठक में कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी शामिल हुए जिनमें डोरीलाल लोधी, गौरव राठी, डॉ. राजेश शर्मा, सेवानंद शर्मा, लालू चेयरमैन, दीपक भाटी (RWA अध्यक्ष), आदेश भडाना, राजेंद्र राव, कंवर सिंह, जितेंद्र भाटी, विक्रम यादव, मोहित भाटी, राकेश राठी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने संगठनात्मक एकता, बूथ स्तर पर मजबूती, और आने वाले elections strategy पर खुलकर विचार-विमर्श किया। इस दौरान नेताओं ने public connect programs को और प्रभावी बनाने की दिशा में सुझाव भी दिए।


बैठक के अंत में यह निष्कर्ष निकला कि भाजपा संगठन को जनता के और करीब लाने के लिए digital outreach, youth involvement और development-based politics पर विशेष ध्यान देगी। उपस्थित नेताओं ने यह विश्वास जताया कि लिए गए निर्णयों से पार्टी की पकड़ मजबूत होगी और क्षेत्र में जनसेवा के कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी। इस strategic meeting ने यह संदेश स्पष्ट किया कि भाजपा जमीनी स्तर पर संगठन को सशक्त बनाकर आने वाले चुनावों में मजबूती से उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *