Greater Noida Voter List Revision में बड़ी लापरवाही! 130 BLOs और 13 Supervisors पर FIR, 158 कर्मियों का वेतन रोका
- sakshi choudhary
- 06 Nov, 2025
Greater Noida Voter List Revision: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में Voter List Revision अभियान के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आई है। जिला निर्वाचन अधिकारी (DM) मेधा रूपम ने इस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 130 Booth Level Officers (BLOs) और 13 सुपरवाइजरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। यही नहीं, इन सभी 158 अधिकारियों और कर्मचारियों का salary भी रोक दी गई है। यह कदम मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Voter List Special Revision) अभियान की धीमी प्रगति और उदासीनता को देखते हुए उठाया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के निर्देश पर 4 नवंबर से जिले में Assembly Voter List का विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान कुल 1868 बूथों पर आयोजित किया गया है, जिसमें BLOs को घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन (Voter Verification) करने और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य सौंपा गया था। लेकिन अभियान की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई BLOs ने अपने बूथों पर जाकर कोई काम शुरू नहीं किया था, और गणना प्रपत्रों का वितरण तक नहीं हुआ था। यही नहीं, कुछ Supervisors और AEROs (Assistant Electoral Registration Officers) ने भी अपने दायित्वों का पालन नहीं किया।
समीक्षा बैठक में मिली इस गंभीर लापरवाही के बाद DM मेधा रूपम ने सख्त कार्रवाई करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि Election Duty जैसी जिम्मेदारी में किसी भी प्रकार की negligence बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भविष्य में यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी ने अपने कार्य में सुस्ती दिखाई, तो उसके खिलाफ भी disciplinary action लिया जाएगा। यह कार्रवाई प्रशासन की इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि free and fair elections सुनिश्चित करने में किसी भी प्रकार की ढिलाई को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





