ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: तुगलपुर में डूब क्षेत्र से 40, 000 वर्ग मीटर भूमि मुक्त, अवैध निर्माण ध्वस्त
- Kapil Choudhary
- 06 Nov, 2025
ग्रेटर नोएडा, 6 नवम्बर 2025
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुमित यादव के निर्देश पर और महाप्रबंधक ए.के. सिंह तथा ओएसडी रामनयन के नेतृत्व में आज ग्राम तुगलपुर के डूब क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। स्थानीय पुलिस बल और प्राधिकरण के समस्त स्टाफ की सहायता से खसरा नंबर 703 व अन्य पर बने अवैध ढांचों को ध्वस्त कर करीब 40,000 वर्ग मीटर भूमि को मुक्त कराया गया।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि डूब क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एनजीटी (NGT) के नियमों के तहत भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही जो लोग इन माफियाओं का सहयोग कर रहे हैं और प्राधिकरण की कार्रवाई को रोक रहे है, उनके खिलाफ भी कानूनी एक्शन लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, भूमाफियाओं द्वारा इस क्षेत्र में ऑनलाइन प्रचार कर अवैध कॉलोनियों की बिक्री की जा रही थी।
महाप्रबंधक (परियोजना) ए.के. सिंह ने बताया कि तुगलपुर में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई आज की गई है, जिन मकानों में लोग रह रहे हैं उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है ख़ाली करने के लिए, साथ ही कड़े शब्दों में कहा कि जो लोग अवैध निर्माण करने में भूमाफियाओं की मदद कर रहे हैं और प्राधिकरण की कार्रवाई को रोक रहे है उनके ख़िलाफ़ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्राधिकरण ने दोहराया कि जनहित और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए डूब क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण पूर्णतः प्रतिबंधित है, और इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





