Noida News: सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन से IOCL तक बनेगा 121 मीटर लंबा Sky Walk, 15.4 करोड़ की लागत से मिलेगा पैदल यात्रियों को बड़ा फायदा
- sakshi choudhary
- 08 Nov, 2025
Noida News: नोएडा में पैदल यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात आने वाली है। Noida Authority ने सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन से Indian Oil Corporation Limited (IOCL) बिल्डिंग तक 121 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा Sky Walk बनाने की योजना को मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग ₹15.4 करोड़ होगी और इसे BOT (Build, Operate, Transfer) मॉडल पर तैयार किया जाएगा। इस मॉडल के तहत जो एजेंसी इसका निर्माण करेगी, उसे Advertisement Rights भी दिए जाएंगे, जिससे वह विज्ञापन लगाकर अपनी लागत वसूल सकेगी। 11 साल बाद यह Sky Walk नोएडा प्राधिकरण को सौंप दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही 6 से 8 महीनों में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
यह Sky Walk यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगा। सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन से उतरने वाले यात्रियों को अब सड़क पार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे सीधे Police Chowki से आगे Sector-14 की ओर इस Sky Walk के जरिए जा सकेंगे। बीच में दो स्थानों पर उतरने की सुविधा होगी, जिसमें एक Escalator और एक Lift लगाई जाएगी। IOCL के पास एस्कलेटर की व्यवस्था होगी, जबकि दूसरी एस्कलेटर स्काई वॉक के दाईं ओर उतरने वाली सड़क से जुड़ी होगी। इससे यात्रियों को Traffic Congestion और सड़क पार करने की दिक्कतों से राहत मिलेगी। यह Sky Walk DSC Road और Udyog Marg को भी जोड़ेगा, जिससे सेक्टर-1, 2 और 14 तक पहुंचना आसान होगा।
नोएडा प्राधिकरण इस Sky Walk को न सिर्फ एक यातायात सुविधा बल्कि एक आकर्षक Urban Infrastructure Project के रूप में विकसित करेगा। इसमें यात्रियों के बैठने के लिए बेंच लगाई जाएंगी, Selfie Point और LED Display Panels भी लगाए जाएंगे, जिससे यह जगह एक आधुनिक Public Space का रूप लेगी। इससे न केवल पैदल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि शहर की सुंदरता और स्मार्ट सिटी इमेज को भी मजबूती मिलेगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





