Greater Noida: ‘Push-up Man’ Rohtas Chaudhary ने फिर रचा इतिहास, 847 Push-ups लगाकर बनाया चौथा Guinness World Record

top-news

Greater Noida: भारत के मशहूर “Push-up Man” Rohtas Chaudhary ने एक बार फिर अपनी अद्भुत ताकत और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करते हुए Guinness World Record 2025 में अपना नाम दर्ज करा लिया है। दिल्ली के Nehru Stadium में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 847 push-ups लगाकर चौथी बार विश्व रिकॉर्ड बनाया। उनकी यह उपलब्धि न केवल फिटनेस की मिसाल है, बल्कि भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। इससे पहले भी रोहतास तीन बार Guinness Book of World Records में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं।


इस बार रोहतास चौधरी ने अपने रिकॉर्ड को Operation Sindoor के वीर जवानों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उन बहादुर सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी मेहनत और समर्पण ने यह साबित कर दिया है कि अगर जुनून और देशभक्ति साथ हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। Fitness Inspiration और Motivational Spirit के रूप में रोहतास चौधरी का नाम अब विश्व स्तर पर जाना जा रहा है।


इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए Ravindra Singh Gurjar, राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के अध्यक्ष, भी मौजूद थे। उन्होंने मंच पर रोहतास को Gurjar Samrat Mihir Bhoj का चित्र भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि यह उपलब्धि पूरे गुर्जर समाज और भारत के लिए गौरव का विषय है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे जिन्होंने “Push-up Man of India” की इस उपलब्धि पर तालियों से स्टेडियम गूंजा दिया। रोहतास चौधरी की यह कामयाबी भारतीय युवाओं में fitness awareness और national pride को नई दिशा देने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *