Greater Noida में UP ATS की बड़ी कार्रवाई: Printing Press की आड़ में Terror Funding और Illegal Activities का खुलासा, 11 करोड़ का Foreign Fund जब्त
- sakshi choudhary
- 10 Nov, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में यूपी एटीएस (UP ATS) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए Farhan Nabi Siddiqui नामक व्यक्ति को terror funding और illegal religious activities के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी Istanbul International Pvt. Ltd. और Haqeeqat Printing Publication नामक कंपनियों से की गई, जो Site-5 Industrial Area में संचालित थीं। जांच में खुलासा हुआ कि कंपनी में Husain Hilmi Isik की उर्दू और अंग्रेजी किताबें (Urdu-English books) प्रकाशित की जा रही थीं, जिनमें धार्मिक वैमनस्य फैलाने वाली सामग्री पाई गई। बताया जा रहा है कि विदेशों से 11 करोड़ रुपये का fund जुटाकर इन कंपनियों के जरिए बंग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह देने और भारत में अस्थिरता फैलाने की साजिश रची जा रही थी।
एटीएस के अनुसार, फरहान और उसके साथियों ने fake companies बनाकर मस्जिद और मदरसे निर्माण के लिए विदेशों से फंडिंग हासिल की। गिरफ्तार आरोपी के साथी Ahmet Torva, Mahmet Kupeli, Nasi Torcha और Faizan Nabi की तलाश जारी है। UP ATS को शक है कि यह नेटवर्क Haqeeqat Waqfi Foundation और अन्य मुखौटा संगठनों के माध्यम से भारत में धार्मिक असंतोष फैलाने की साजिश कर रहा था। जांच में यह भी सामने आया है कि कंपनी के भीतर printing press की आड़ में मुर्गियों का illegal slaughter किया जा रहा था। वहां धारदार दाव (knife) और तैयार किया गया मांस भी बरामद हुआ।
स्थानीय उद्यमियों ने बताया कि फरहान अन्य व्यवसायियों से मेलजोल नहीं रखता था और कंपनी में विशेष धर्म के लोगों का आना-जाना लगा रहता था। Greater Noida पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि जर्मनी और तुर्किये से आने वाले विदेशी लोग किस उद्देश्य से फरहान से मिलने आते थे और किन Islamic organizations द्वारा इन गतिविधियों को आर्थिक सहायता दी जा रही थी। यूपी एटीएस ने कहा कि यह गिरफ्तारी देश में छिपे ऐसे terror funding networks के खिलाफ एक बड़ा कदम है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





