Greater Noida: स्व. श्री जगत सिंह प्रमुख मेमोरियल ग्रामीण टूर्नामेंट का भव्य आगाज़, ग्रामीण युवाओं में दिखा उत्साह

top-news

Greater Noida: ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच देने और अपने दादा की याद को संजोने के उद्देश्य से सपा नेता अक्षय चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (Yuvjan Sabha), ने सोमवार को किसान चौक के निकट NCR Cricket Ground पर 26 दिवसीय Sw. Shri Jagat Singh Pramukh Memorial Gramin Tournament का शुभारंभ किया। राष्ट्रगान के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी एवं पूर्व अध्यक्ष वीरसिंह यादव ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर अक्षय चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन ग्रामीण खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच प्रदान करेगा और दादा जी की समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाएगा।


मुख्य अतिथि राजकुमार भाटी ने कहा कि यह सिर्फ एक Cricket Tournament नहीं, बल्कि स्व. जगत सिंह प्रमुख जी के समाजसेवी जीवन को समर्पित श्रद्धांजलि है। उन्होंने अपने जीवन में गरीबों और किसानों की मदद की, युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया और सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे। वहीं, वीरसिंह यादव ने कहा कि अक्षय चौधरी ने इस आयोजन से ग्रामीण युवाओं में नया उत्साह भर दिया है। टूर्नामेंट का Final Match 6 दिसंबर को खेला जाएगा, जिसमें कुल 64 Teams भाग लेंगी।


विजेता टीम को ₹2,51,000 Cash Prize, उपविजेता को ₹1,21,000, जबकि Man of the Series को साइकिल दी जाएगी। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को Cricket Kit, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को Axis Shoes, और बेस्ट कैच लेने वाले खिलाड़ी को Cap & T-Shirt पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। पहले दिन खेड़ा धर्मपुरा और लडपुरा के बीच मैच हुआ, जिसमें लडपुरा विजयी रही, जबकि दूसरा मैच सुत्याना और बिश्नौली के बीच खेला गया। कार्यक्रम में बिसरख गाँव के सम्मानित नागरिकों, सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह टूर्नामेंट न केवल ग्रामीण खेल भावना को सशक्त करेगा बल्कि स्व. जगत सिंह प्रमुख की विरासत को भी जीवित रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *