NCR में बढ़ा Air Pollution संकट! सरकारी ऑफिसों का टाइम बदलने की तैयारी, Metro फेरे भी बढ़ेंगे
- sakshi choudhary
- 12 Nov, 2025
दिल्ली-NCR में Air Pollution का स्तर लगातार खतरनाक होता जा रहा है। Delhi, Noida और Ghaziabad में AQI 400 के पार पहुंच चुका है, जिससे हालात emergency level पर हैं। Commission for Air Quality Management (CAQM) ने वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए GRAP-3 (Graded Response Action Plan) लागू कर दिया है। इसके तहत 9 point action plan लागू किया गया है, जिसमें निर्माण कार्य, धूल फैलाने वाली गतिविधियों और पुराने वाहनों पर सख्त रोक लगाई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी हवा की रफ्तार धीमी रहने से राहत की संभावना नहीं है।
Air Pollution के बढ़ते खतरे को देखते हुए Delhi Government पहले ही अपने सरकारी दफ्तरों का टाइम बदल चुकी है। अब उम्मीद है कि Noida, Ghaziabad, Gurugram और Faridabad में भी सरकारी ऑफिसों के समय में बदलाव किया जाएगा ताकि peak hours में ट्रैफिक और प्रदूषण कम किया जा सके। साथ ही, work from home की सलाह दी गई है और बच्चों के स्कूलों में hybrid classes यानी offline और online दोनों मोड में पढ़ाई की जाएगी। वहीं, Metro services के फेरे बढ़ाने की भी योजना है ताकि लोग public transport का अधिक उपयोग करें और निजी वाहनों की संख्या सड़कों पर घटे।
GRAP-3 के तहत construction, demolition, loading-unloading जैसी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। मिट्टी की खुदाई, बोरिंग, ड्रिलिंग, और welding जैसे कामों पर भी पाबंदी है। दिल्ली और एनसीआर में BS-III petrol और BS-IV diesel vehicles की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही, car pooling, पैदल चलने और cycling को बढ़ावा देने की अपील की गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक सर्द हवाएं नहीं चलतीं और बारिश नहीं होती, तब तक Delhi-NCR Air Pollution की समस्या बनी रह सकती है। इसलिए प्रशासन ने लोगों से सहयोग और जिम्मेदारी निभाने की अपील की है ताकि मिलकर इस pollution crisis का मुकाबला किया जा सके।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





