Sports City Noida में बड़ी कार्रवाई! ATS Homes Pvt. Ltd. पर Noida Authority का शिकंजा, नियम तोड़ने पर Zero Tolerance Policy लागू
- sakshi choudhary
- 13 Nov, 2025
Sports City Noida: नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-152 स्थित Sports City Project में बड़े स्तर पर Action शुरू कर दिया है। यह वही बहुचर्चित परियोजना है जिसे M/s ATS Homes Pvt. Ltd. (Consortium) को 16 जुलाई 2015 को आवंटित किया गया था। लेकिन एक दशक बाद भी यह प्रोजेक्ट अधूरा पड़ा है और अब इसे लोग “Silent City” कहने लगे हैं। Authority Inspection Report के अनुसार, कंपनी ने Lease Terms का उल्लंघन किया, निर्माण अधूरा छोड़ा और Pending Dues का भुगतान नहीं किया। 10 उप-भूखण्डों में विभाजित इस प्रोजेक्ट में न तो खेल सुविधाएं तैयार हैं और न ही आवासीय टावर पूरे हुए हैं।
4 नवंबर 2025 को Work Circle Department द्वारा किए गए निरीक्षण में पाया गया कि Construction Work मानचित्र के अनुसार नहीं हुआ। ग्रीन एरिया और स्पोर्ट्स ज़ोन अब भी खाली पड़े हैं। प्राधिकरण ने यह कार्रवाई High Court Orders के अनुपालन में की है। कोर्ट ने पहले ही कहा था कि जिन बिल्डरों ने Lease Agreement Conditions का पालन नहीं किया है, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि उसकी Zero Tolerance Policy लागू है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ “No Mercy” रवैया अपनाया जाएगा। अगर कंपनी ने स्थिति नहीं सुधारी, तो Lease Cancellation और Legal Action शुरू की जाएगी।
Environmental Norms Violation और Payment Default के चलते यह मामला अब गंभीर हो गया है। Authority Notice के बाद निवेशकों और खरीदारों में चिंता बढ़ गई है कि अगर पट्टा निरस्त हुआ, तो उनका निवेश फंस सकता है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और कहा कि अब कोई भी बिल्डर कानून से ऊपर नहीं होना चाहिए। कभी नोएडा की Premium Sports Infrastructure Dream Project रही यह योजना अब “Sports City” से “Sports Site” बन चुकी है। लोगों को उम्मीद है कि प्राधिकरण की यह सख्ती आने वाले समय में पारदर्शिता और जवाबदेही की नई मिसाल पेश करेगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





