Greater Noida Murder Case: 9 दिनों की हाई-टेक जांच में आरोपी गिरफ्तार, महिला की नृशंस हत्या कर फेंके गए थे शव के टुकड़े
- sakshi choudhary
- 15 Nov, 2025
Greater Noida Murder Case: ग्रेटर नोएडा में double murder mystery solved की खबर ने पूरे NCR को हिला दिया है। सेक्टर-39 के नाले में 6 नवंबर 2025 को मिले महिला के टुकड़ों में कटे शव के मामले में पुलिस ने 9 दिनों की लगातार investigation के बाद आरोपी ड्राइवर मोनू सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस केस को सुलझाने के लिए 9 विशेष टीमें गठित की थीं, जिन्होंने 5000+ CCTV footage खंगाले और 1100 से अधिक वाहनों की ट्रैकिंग की। जांच के दौरान एक संदिग्ध सफेद-नीली बस (UP16KT0037) पुलिस के रडार पर आई, जिससे पूरी जांच की दिशा बदल गई।
पूछताछ में सामने आया कि जींस फैक्ट्री में काम करते हुए मोनू की मुलाकात प्रीति यादव उर्फ प्रीति देवी से हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच अवैध संबंध बने। समय के साथ प्रीति लगातार उसे blackmail करने लगी और उसकी कमाई वसूलने लगी। मोनू ने खुलासा किया कि प्रीति ने उसके बच्चों को नुकसान पहुंचाने और उसकी बेटी को गलत काम में धकेलने की धमकी दी थी। इस ब्लैकमेलिंग और धमकियों से परेशान होकर मोनू ने प्रीति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 5 नवंबर की रात मोनू उसे अपनी बस में ले गया, जहां रास्ते में हुए विवाद के बाद उसने पहले से छुपाए गए sharp weapon (गंडासे) से प्रीति की गला रेतकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद पहचान छुपाने के लिए मोनू ने शव के हाथ काट दिए और उसे नाले में फेंक दिया। विच्छेदित अवशेष, हत्या में प्रयुक्त गंडासा, बस की मैट और घटना में इस्तेमाल हुई बस all recovered पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरामद किए। फोरेंसिक रिपोर्ट में गंडासे पर मिला human blood कन्फर्म हुआ। पुलिस ने मोनू सोलंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह पूरा मामला NCR में हाल के वर्षों की सबसे बड़ी crime investigation breakthroughs में से एक माना जा रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





