Greater Noida: नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज में Casio & Sports Village Foundation के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुई दो दिवसीय Inter-School Sports Competition
- sakshi choudhary
- 16 Nov, 2025
Greater Noida: नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज, खेड़ी भनौता में 14 व 15 नवंबर को Casio और Sports Village Foundation के संयुक्त सहयोग से दो दिवसीय Inter-School Sports Competition का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय पिताजी चौ. अभय सिंह (मैनेजर, Neta Ji Subhash Chandra Bose Inter College) एवं समस्त प्रबंध समिति द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 20 विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण Kabaddi Tournament और Athletics Events रहे, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और टीमवर्क का परिचय दिया।
कॉलेज के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल कीं। Senior Boys Kabaddi Team ने प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का मान बढ़ाया, वहीं Junior Girls Kabaddi Team ने द्वितीय स्थान हासिल किया। एथलेटिक्स में भी छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया गोला फेंक जूनियर बालक वर्ग में प्रथम, तस्तरी फेंक जूनियर बालक में प्रथम और भाला फेंक में तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। इसके अलावा Long Jump, 100m Race, 200m Race, 400m Race और 800m Race में बालिका वर्ग ने तृतीय स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का मजबूत प्रदर्शन किया। यह उपलब्धियाँ विद्यालय की खेल शिक्षा और विद्यार्थियों की मेहनत को दर्शाती हैं।
इस आयोजन को विशेष रूप से सफल बनाने में Casio & Sports Village Foundation का महत्वपूर्ण योगदान रहा। फाउंडेशन द्वारा विद्यालय को Sports Kit, Kabaddi Mats, तथा Playground Beautification की सुविधाएँ प्रदान की गईं, जिससे छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण वातावरण मिल सके। इन सुविधाओं से विद्यार्थियों को लंबे समय तक लाभ होगा और उनके sports career को मजबूत दिशा मिलेगी। विद्यालय परिवार ने फाउंडेशन का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ओर बड़ा कदम है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





