Noida: फर्जी RAW Officer ID के साथ युवक गिरफ्तार, Noida STF ने किया बड़ा खुलासा
- sakshi choudhary
- 19 Nov, 2025
Noida: यूपी एसटीएफ (UP STF) की नोएडा यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खुद को RAW Officer बताने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुनीत कुमार, निवासी अजोई थाना भगवानपुर, वैशाली (बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, युवक लंबे समय से फर्जी पहचान पत्रों और दस्तावेजों का इस्तेमाल कर विभिन्न क्षेत्रों में खुद को इंटेलिजेंस से जुड़ा अधिकारी बताता था। आरोपी के पास से बरामद दस्तावेजों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। यह मामला सोशल इंजीनियरिंग, identity fraud और साइबर क्राइम से जुड़ा माना जा रहा है।
एसटीएफ की जांच में सामने आया कि आरोपी के पास RAW Officer की fake ID के अलावा दो आधार कार्ड, तीन वोटर आईडी, दो फर्जी सरकारी आईडी, पांच पैन कार्ड, आठ डेबिट और क्रेडिट कार्ड, और 20 अलग-अलग बैंकों की चेकबुक मिली हैं। इसके साथ ही 17 अलग-अलग नामों के एग्रीमेंट भी बरामद हुए, जो उसके बहुरूपिया नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी इन फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल धोखाधड़ी, financial fraud और illegal activities में करता था। पुलिस इसे एक बड़ा फर्जीवाड़ा गैंग का हिस्सा भी मानकर जांच कर रही है।
ग्रेटर नोएडा पुलिस और एसटीएफ आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने इतने fake documents कैसे तैयार किए और इसका इस्तेमाल किन-किन जगहों पर किया। इस पूरी कार्रवाई को सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल संवेदनशील संस्थाओं की सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती होता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह मामला पहचान की सुरक्षा (identity security), दस्तावेज सत्यापन (document verification) और बढ़ते डिजिटल फर्जीवाड़े पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





