Noida: नोएडा में ‘Job Racket’ का भंडाफोड़: फर्जी Call Center चलाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, बेरोजगार युवाओं से ठगी का खुलासा

top-news

Noida: Gautam Buddh Nagar Police Commissionerate की टीम ने एक बड़े job scam का भंडाफोड़ करते हुए दो ठगों को गिरफ्तार किया है। थाना फेस-1 पुलिस ने इंटेलिजेंस और सर्विलांस की मदद से सेक्टर-4 स्थित बिल्डिंग A-88 पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी अनुज कुमार और रोमेश मलिक Foundit.com से डेटा खरीदकर खुद को Naukri.com employee बताकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे। आरोपी एक पूरे fake call center का संचालन कर रहे थे, जिसमें वे एक महीने के लिए महिला कर्मचारियों को हायर करते और फिर हटा देते थे ताकि उनके रैकेट की पोल न खुल सके।


पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह बेरोजगार युवाओं का डेटा करीब ₹30,000 में खरीदकर उनसे पहले ₹950 की रजिस्ट्रेशन फीस और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फाइल सबमिशन, प्रोफाइल फाइनलाइज चार्ज तथा NOC चार्ज के नाम पर ₹50,000 तक ठग लेते थे। पीड़ितों को वे फर्जी joining/offer letters भी जारी करते थे। जब कोई ज्यादा कॉल करता, तो आरोपी उसे ब्लॉक कर देते थे। इस modus operandi के जरिए यह गैंग पिछले 8–10 वर्षों से लोगों को निशाना बना रहा था। मुख्य आरोपी अनुज कुमार के खिलाफ हैदराबाद में भी वर्ष 2017 में ऐसा ही केस दर्ज है, जो उसके आपराधिक इतिहास को दर्शाता है।


छापेमारी के दौरान पुलिस ने कॉल सेंटर में उपयोग किए जा रहे 11 कीपैड फोन, 1 स्मार्टफोन, 7 स्टांप मोहरें, 4 फर्जी joining letters, 4 मॉनिटर, 4 CPU, 4 कीबोर्ड, 4 माउस तथा 34 ऑफिस फोन के स्क्रीनशॉट बरामद किए, जो ठगी के पुख्ता सबूत हैं। थाना फेस-1 में मुकदमा संख्या 475/2025 धारा 318(4)/319(2)/336(3) BNS और 66D IT Act के तहत दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का यह ऑपरेशन NCR में फैले ऐसे job fraud rackets पर बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *