Greater Noida Authority: GNIDA ने प्रदूषण के खिलाफ जंग में नागरिकों से की जिम्मेदार भूमिकाएं निभाने की अपील
- sakshi choudhary
- 22 Nov, 2025
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (GNIDA) ने बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लोगों से responsible practices अपनाने की अपील की है। लगातार बिगड़ती Air Quality और बढ़ते स्वास्थ्य जोखिमों को ध्यान में रखते हुए अथॉरिटी ने कहा है कि नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के बिना pollution control संभव नहीं है। GNIDA ने बताया कि छोटी दूरी की यात्रा के लिए walking या cycling का उपयोग न सिर्फ पर्यावरण के लिए बेहतर है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। इसके अलावा, शहर में अनावश्यक वाहन उपयोग को कम करने के लिए carpooling और public transport का इस्तेमाल बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है।
GNIDA ने निर्माण कार्यों से उठने वाली धूल को प्रदूषण का बड़ा कारण बताते हुए dust control के सख्त उपाय अपनाने की सलाह दी है। Greater Noida Authority ने सभी निर्माण स्थलों पर dust barriers और water sprinkling जैसी तकनीकों का इस्तेमाल अनिवार्य करने की बात कही है। साथ ही, ऐसे सभी निर्माण या मरम्मत कार्य जो धूल फैलाते हैं, उन्हें उच्च प्रदूषण स्तर के दौरान रोकने की अपील की गई है। GNIDA ने साफ कहा है कि open burning यानी खुले में कचरा या सूखी पत्तियाँ जलाना सख्त वर्जित है और ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
Greater Noida Authority ने कॉरपोरेट और निजी संस्थानों से भी कर्मचारियों को work from home विकल्प उपलब्ध कराने की अपील की है, ताकि वाहन उपयोग कम हो और Traffic Pollution पर नियंत्रण पाया जा सके। GNIDA का कहना है कि प्रदूषण कम करने में सरकार और प्रशासन के प्रयास तभी सफल होंगे जब नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी समझें और छोटे-छोटे कदम उठाएँ। अथॉरिटी ने जनता से वादा किया है कि यदि सभी लोग मिलकर इन eco-friendly practices को अपनाते हैं, तो आने वाले दिनों में शहर की Air Quality में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





