Greater Noida: समाजवादी पार्टी की SIR प्रक्रिया पर व्यापक समीक्षा बैठक, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

top-news

Greater Noida: समाजवादी पार्टी के in-charge और समर्पित party workers द्वारा बिसरख ग्राम स्थित जिला उपाध्यक्ष अवनीश भाटी के कार्यालय पर SIR प्रक्रिया की wide review meeting उत्साहपूर्वक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, पूर्व चेयरमैन गजराज नागर, पूर्व ज़िला अध्यक्ष इन्दर प्रधान सहित वरिष्ठ नेता एवं बूथ संख्या 1 से 200 तक के सभी BLA उपस्थित रहे। इस दौरान SIR प्रक्रिया का गहन निरीक्षण किया गया और जमीनी फीडबैक के आधार पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश साझा किए गए।


बैठक में प्रभारीगण ने भविष्य की strategy planning पर विस्तृत चर्चा की और सभी बूथ प्रभारियों को अधिक सक्रियता के साथ ground-level performance सुधारने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष इन्दर प्रधान के नेतृत्व में सभी बूथ प्रभारियों एवं कार्यकर्ताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इन्दर प्रधान का योगदान अत्यंत सराहनीय है. वे अब तक लगभग 550 बूथों पर बैठकें कर चुके हैं और हर स्थान पर पहुँचकर कार्यकर्ताओं का निरंतर उत्साहवर्धन कर रहे हैं। उनका यह प्रेरक अभियान संगठन को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।


बैठक में मौजूद सभी BLA साथियों ने अपने-अपने बूथों की progress report प्रस्तुत की और आगामी चरणों में पूर्ण निष्ठा, अनुशासन एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का यह सतत संवाद एवं समीक्षा अभियान संगठन को मजबूत बनाने, कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने तथा पार्टी की नीतियों को बूथ स्तर तक प्रभावी रूप से पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक में मुख्य रूप से गजराज नागर, जगबीर नंबरदार, विकास भनौता, कुलदीप भाटी, हरीश खारी, डॉ. शशि यादव, लखन यादव, चमन नगर, मोहित यादव, सोनू प्रधान, दीपक शर्मा, हैप्पी पंडित, विजय गुर्जर, किशन नगर, विपिन सेन, अरविंद चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *