Greater Noida में 4 लाख Voters Trace नहीं, प्रशासन ने Political Parties से मांगी मदद
- sakshi choudhary
- 04 Dec, 2025
Greater Noida: जिले की तीनों विधानसभा दादरी, जेवर और नोएडा में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Intensive Revision Programme) में बड़ा चुनौतीपूर्ण मामला सामने आया है। प्रशासन के अनुसार करीब 4 लाख मतदाता ट्रेस नहीं हो रहे हैं। 4 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान में बीएलओ (BLO) द्वारा घर-घर सत्यापन और बूथ स्तर पर गणना प्रपत्र वितरण व संग्रहण का कार्य जारी है। जिले के कुल 18.65 लाख voters में से अब तक 72% का verification पूरा किया जा चुका है, जबकि शेष मतदाताओं की तलाश जारी है। समय कम होने के कारण प्रशासन ने राजनीतिक दलों को भी इन मतदाताओं की सूची सौंप दी है, ताकि उन्हें trace करने में अतिरिक्त मदद मिल सके।
सोमवार और मंगलवार को प्रशासन द्वारा उद्योग क्षेत्रों, श्रमिक क्षेत्रों, मीडिया हाउस समेत 500 स्थानों पर special camps लगाए गए, जिनसे बड़ी राहत मिली। इन शिविरों की मदद से करीब 5% मतदाता trace किए गए। अधिकारियों के अनुसार इनमें से 3% लोग अब जिले में निवास नहीं करते, जबकि 2% का सफल सत्यापन किया गया। प्रशासन का कहना है कि अलग-अलग रणनीतियों के बावजूद बड़ी संख्या में लोग उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, जिससे voter list revision प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। राजनीतिक पार्टियों को भी यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने नेटवर्क के माध्यम से ऐसे voters की पहचान कर सही जानकारी प्रशासन तक पहुंचाएं।
अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सत्यापन कार्य में मात्र 7 दिन शेष हैं। यदि इस अवधि में किसी voter का गणना प्रपत्र (Form) जमा नहीं होता है या वह trace नहीं होता है, तो उसका नाम voter list से हटाया जा सकता है। इसलिए प्रशासन ने जनता से अपील की है कि जिन लोगों तक प्रपत्र नहीं पहुंचे हैं, वे स्वयं अपने BLO से संपर्क कर verification पूरा कराएं। प्रशासन का यह भी कहना है कि समय पर सत्यापन न होने पर कई genuine voters के नाम सूची से कट सकते हैं, इसलिए सभी नागरिक इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





