Greater Noida: यमुना सिटी में 597 करोड़ का निवेश! Minda Corporation और Polynomas Industries लगाएंगी नए प्लांट
- sakshi choudhary
- 09 Dec, 2025
Greater Noida: यमुना सिटी तेजी से औद्योगिक investment hub बन रही है। सोमवार को यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने दो बड़ी कंपनियों को Sector-10 में जमीन आवंटित की, जिसमें कुल 597 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। Fortune 500 company Minda Corporation को 23 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक आकाश मिंडा के मुताबिक, यहां प्रतिवर्ष लगभग 48 लाख यूनिट wiring harness और connection systems का उत्पादन होगा। 522.28 करोड़ रुपये के इस निवेश से क्षेत्र में बड़े पैमाने पर direct व indirect jobs पैदा होंगी। निवेशक को उत्तर प्रदेश सरकार की Investment Promotion Policy के तहत विशेष सब्सिडी भी मिली है।
इसके साथ ही सेक्टर-10 में ही Polynomas Industries को advanced polymer compound manufacturing के लिए 10,000 वर्गमीटर का भूखंड दिया गया है। कंपनी यहां लगभग 75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे 500–600 रोजगार सृजित होंगे। यहां बनने वाले पॉलीमर कंपाउंड का उपयोग fridge, washing machine, LED lights, automobiles, MCBs, laptop components सहित अनेक उत्पादों में किया जाता है। बड़ी कंपनियां इन कंपाउंड्स की पहले से ही बड़ी खरीददार हैं, जिससे यमुना सिटी का औद्योगिक महत्व और बढ़ेगा।
इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा और यीडा के बीच 130-meter road expansion project को लेकर संयुक्त बैठक जल्द होगी। यह सड़क चार मूर्ति चौक से यमुना सिटी के नोएडा एयरपोर्ट और आगे प्रस्तावित Khair–Palwal Expressway तक जोड़ी जाएगी। यह मार्ग Eastern Peripheral Expressway से भी लिंक होगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने और बजट पर आपसी सहमति बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र में infrastructure growth और तेज होगी तथा यमुना सिटी एक प्रमुख industrial and connectivity corridor के रूप में उभरेगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





