Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा में बढ़ती ठंड से राहत, 19 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था

top-news

Greater Noida Authority: बढ़ती ठंड और सर्द मौसम को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आम नागरिकों को राहत देने के लिए अहम कदम उठाया है। Greater Noida Authority के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के 19 प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। यह कदम खास तौर पर सुबह-शाम अधिक ठंड के समय राहगीरों, मजदूरों, रिक्शा चालकों और जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है। Winter relief, public safety और cold wave protection के तहत यह व्यवस्था की गई है, जिससे शहरवासियों को राहत मिल सके।


अलाव की व्यवस्था जगत फार्म, परी चौक के पास सूरजपुर-कसना रोड, परी चौक पुलिस चौकी, सूरजपुर एंट्री पॉइंट, एच्छर सेक्टर 36 गेट नंबर 4, अल्फा कमर्शियल बेल्ट में डोमिनोज और HDFC बैंक के पास, कुलेसरा, कासना, सेक्टर बीटा-1 स्थित सीएम मार्केट, शारदा अस्पताल, ओमेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स यमुना प्राधिकरण के पास, दुर्गा टॉकीज रोटरी, दो रैन बसेरा, हनुमान मंदिर बिसरख, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक, तुगलपुर मेट्रो स्टेशन और पी-3 गोलचक्कर के पास की गई है। ये वे स्थान हैं जहां footfall अधिक रहता है और daily commuters की आवाजाही बनी रहती है।


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने जानकारी दी कि जरूरत पड़ने पर additional locations पर भी अलाव जलाने की व्यवस्था की जा सकती है। प्रशासन लगातार weather conditions और cold wave alert पर नजर बनाए हुए है। यह पहल Greater Noida News, civic facilities और urban development की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है। प्राधिकरण का उद्देश्य है कि सर्दी के मौसम में किसी भी नागरिक को असुविधा न हो और public welfare को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *