Noida: नोएडा में दहेज मुक्त विवाह को बढ़ावा देने वाले 40 से अधिक परिवार सम्मानित, समिति का पांचवां वार्षिक उत्सव संपन्न
- sakshi choudhary
- 21 Dec, 2025
Noida: सेक्टर-39 नोएडा स्थित सामुदायिक केंद्र में दहेज एक अभिशाप निवारण समिति का पांचवां वार्षिक उत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिल्ली-एनसीआर सहित मेरठ, मुजफ्फरनगर, पानीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद से आए 40 से अधिक दहेज मुक्त आदर्श विवाह करने वाले दम्पतियों और परिवारों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुनीता बैसला, सेवानिवृत्त महानिदेशक आयकर विभाग, द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
समिति की राष्ट्रीय अध्यक्षा निर्मल डेढा ने उपस्थित लोगों को समिति के उद्देश्य और दहेज उन्मूलन के अभियान से अवगत कराया। राष्ट्रीय महासचिव महेंद्र राठी ने दहेज न लेने का संकल्प दिलाया। समिति के संस्थापक मास्टर मनमिंदर भाटी ने समिति के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्हें दहेज मुक्त समाज की प्रेरणा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मिली। संस्थापक सदस्य आर्य सागर खारी ने कहा कि समिति हर वर्ष दर्जनों परिवारों को सम्मानित कर समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही है और इसकी प्रेरणा से सैकड़ों परिवार दहेज मुक्त विवाह कर चुके हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर राकेश कुमार आर्य ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए अभियान में सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि सुनीता बैसला ने अपने संबोधन में कहा कि समिति का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसका विस्तार राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी होना चाहिए। उन्होंने बेटियों की शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि गांव-गांव ऐसे सम्मान समारोह आयोजित किए जाने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन आर्य सागर खारी ने किया। इस अवसर पर समिति की कोर कमेटी के संयोजक वीरचंद भड़ाना सहित वीर सिंह डेढ़ा, सीमा चौधरी, एडवोकेट छाया भाटी, वीपी वर्मा, संतोष राठी और प्रोफेसर रोशन लाल छोकर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





