YEIDA: यमुना प्राधिकरण ने दी फिल्म सिटी के पहले चरण को मंजूरी, 27 जून तक शिलान्यास अनिवार्य

top-news

YEIDA: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने फिल्म सिटी परियोजना के पहले चरण के नक्शे को शर्तों के साथ मंजूरी दे दी है। यह ऐतिहासिक निर्णय सोमवार को लिया गया जब प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने फिल्म निर्माता बोनी कपूर को स्वीकृत नक्शा सौंपा। सेक्टर-21 में प्रस्तावित इस परियोजना का कुल क्षेत्रफल 230 एकड़ है, जिसमें से 80 एकड़ का नक्शा स्वीकृत किया गया है। इस 80 एकड़ में 26 एकड़ ग्रीन बेल्ट और 54 एकड़ में स्टूडियो, साउंड स्टेज, पोस्ट-प्रोडक्शन यूनिट, संसद भवन, चारधाम, समुद्र व हेलीपेड जैसी फिल्म संबंधी संरचनाएं बनाई जाएंगी।

YEIDA: प्राधिकरण ने साफ की ये बड़ी बात 

प्राधिकरण ने साफ किया है कि जब तक पहले 80 एकड़ में फिल्म से जुड़ी 15% गतिविधियां विकसित नहीं हो जातीं, तब तक शेष 150 एकड़ के नक्शे को मंजूरी नहीं दी जाएगी। पहले प्रस्तुत किए गए 230 एकड़ के नक्शे में फिल्म इंस्टीट्यूट की जगह वेयरहाउस व होटल दिखाए गए थे, जिससे भू-उपयोग नीति का उल्लंघन हुआ था। अब नक्शे में संशोधन कर स्पष्ट ग्रीन बेल्ट और फिल्म संबंधी संरचनाएं जोड़ी गई हैं। परियोजना का पहला चरण तीन फेज़ में पूरा किया जाएगा फेज 1A (27 एकड़), फेज 1B (16 एकड़) और फेज 1C (17 एकड़)।

प्राधिकरण ने कंपनी को सौंपी इतनी एकड़ जमीन 

जानकारी के लिए बता दे कि YEIDA ने साफ किया कि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से फिल्म सिटी को शानदार कनेक्टिविटी मिलेगी। 130, 100 और 75 मीटर चौड़ी सड़कें, चार एक्सप्रेसवे इंटरचेंज, 132/33 केवीए विद्युत उपकेंद्र और 5 एमएलडी का जल शोधन संयंत्र प्रस्तावित हैं। प्राधिकरण ने कंपनी को 27 फरवरी को 230 एकड़ ज़मीन सौंपी थी, और कंसेशन एग्रीमेंट के तहत 27 जून 2024 तक शिलान्यास करना अनिवार्य है। समयसीमा का उल्लंघन करने पर रोजाना ₹1.5 लाख जुर्माना लगेगा।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *