स्वतंत्रता सेनानी प्रीतम सिंह के स्मृति स्थल संरक्षण को लेकर किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
- sakshi choudhary
- 06 Jan, 2026
ग्राम खेड़ा चौगानपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय प्रीतम सिंह के समाधि व स्मृति स्थल के संरक्षण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन मंच के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है। यह धरना खसरा संख्या 126 स्थित उस स्मृति स्थल को बचाने के लिए किया जा रहा है, जिसका निर्माण वर्ष 1983 में किया गया था। सेनानी के वंशज प्रदीप भाटी ने बताया कि वर्तमान में एक बिल्डर द्वारा प्राधिकरण से सांठगांठ कर उस भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जबकि मामला अभी हाई कोर्ट में विचाराधीन है।
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने कहा कि सेनानी का परिवार लगातार दबाव और धमकियों का सामना कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद प्राधिकरण द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। लीज बैक से जुड़ा मामला भी प्राधिकरण में लंबित है। संगठन ने इसे शहीदों के सम्मान से जुड़ा मुद्दा बताते हुए शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक धरने का रास्ता अपनाया है। धरने की अध्यक्षता आशेराम चौहान ने की जबकि संचालन राष्ट्रीय महासचिव मास्टर मनमिदर ने किया। इस मौके पर आर्य समाज के प्रतिनिधि आर्य सागर खारी ने भी पीड़ित परिवार को समर्थन देने की बात कही।
कार्यक्रम के संयोजक व जिला अध्यक्ष अक्षय मुखिया ने कहा कि पहले किसानों की जमीन छीनी गई और अब शहीदों के स्मृति स्थलों को भी ध्वस्त किया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। संस्थापक सुरेंद्र प्रधान ने बताया कि धरने के पहले ही दिन एसीपी राजीव कुमार गुप्ता के माध्यम से प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी राजेश निम से वार्ता हुई, जिसमें यह सहमति बनी कि समाधान होने तक निर्माण कार्य रोका जाएगा। जल्द ही पीड़ित परिवार, किसान संगठन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी के बीच वार्ता प्रस्तावित है। धरने में बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





