ग्रेनो प्राधिकरण लाएगा Ready to Move Flats योजना, मकर संक्रांति के बाद शुरू होगा पंजीकरण
- sakshi choudhary
- 13 Jan, 2026
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) जल्द ही रेडी टू मूव फ्लैट्स की नई योजना लॉन्च करने जा रहा है। मकर संक्रांति के बाद इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस योजना के तहत ई-नीलामी के माध्यम से फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा, जिसमें highest bid लगाने वाले आवेदकों को फ्लैट दिए जाएंगे। बोर्ड की पिछली बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है।
प्राधिकरण के अनुसार, पहले चरण में ओमिक्रॉन-1ए सेक्टर स्थित बहुमंजिला सोसाइटी में 90 फ्लैट ई-ऑक्शन के जरिए बेचे जाएंगे। ये फ्लैट 82 वर्गमीटर क्षेत्रफल के हैं, जिनका आरक्षित मूल्य 72 लाख रुपये तय किया गया है। करीब 20 मंजिला इस अपार्टमेंट में पहले ही अधिकांश फ्लैट बिक चुके हैं, जबकि बढ़ती housing demand को देखते हुए बचे हुए फ्लैटों को बिक्री के लिए खोला जा रहा है।
मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार की गई इस housing scheme में 58 और 82 वर्गमीटर साइज के फ्लैट बनाए गए हैं। फिलहाल करीब 350 फ्लैट आवंटन के लिए उपलब्ध हैं। दूसरे चरण में 58 वर्गमीटर के फ्लैट बेचे जाएंगे, जिनका आरक्षित मूल्य 49.11 लाख रुपये रखा गया है। ग्रेनो प्राधिकरण का दावा है कि तेजी से बढ़ती आबादी और बेहतर infrastructure के चलते यहां property investment की मांग लगातार बनी हुई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





