गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

top-news

आज दिनांक 17 जनवरी 2026 को समय 12:30 बजे जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन, गौतमबुद्धनगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बार सभागार में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्ष पद के लिए मनोज भाटी (बोडाकी) तथा सचिव पद के लिए शोभा राम चंदीला सहित पूरी कार्यकारिणी को वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता देवी शरण शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई। यह oath ceremony अधिवक्ताओं के बीच एकजुटता और संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक रहा।


समारोह के मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति अजित कुमार, प्रशासनिक जज गौतमबुद्धनगर रहे। विशिष्ट अतिथियों में जनपद न्यायाधीश अतुल श्रीवास्तव, कॉमर्शियल कोर्ट के पीठासीन अधिकारी रविन्द्र नाथ दुबे, एमएसीटी कोर्ट के पीठासीन अधिकारी वत्सल श्रीवास्तव तथा आईपीएस अधिकारी अजय कुमार, अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर शामिल रहे। इसके अलावा जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारी, पूर्व पदाधिकारी और बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ गई।

समारोह में पूर्व अध्यक्ष नगसेन चंदेला, सतीश कुमार, राम शरण नागर, राजेन्द्र नागर, विजय सिंह चौधरी, संजय सिंह भाटी, विपिन कुमार भाटी, राजकुमार नागर, जगत पाल भाटी सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व सचिव सुनील राव, केके सिंह पूर्व शासकीय अधिवक्ता समेत सैकड़ों अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान Bar Association, legal fraternity और judicial coordination जैसे विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई और सभी ने नई कार्यकारिणी को सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *